Iran Protest Update Donald Trump Us Attack,ईरान को खामेनेई से आजादी दिलाने को अमेरिका तैयार, डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान; अंत की तरफ इस्लामिक शासन? - donald trump announces to aid iran gain freedom from khamenei amid deadly protest will us military attack - America News
ईरान में पिछले कुछ दिनों से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अभी तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश के कई राज्यों में लगातार लोग सड़कों पर उतरते जा रहे हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि "अमेरिका, ईरान को सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाली सरकार से आजादी दिलाने में मदद करने के लिए तैयार है।" डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि "ईरान आजादी की ओर देख रहा है, शायद ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।" इसके आगे उन्होंने कहा कि "अमेरिका मदद के लिए तैयार है।"
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले भी एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने खामेनेई सरकार को चेतावनी दी थी कि 'अगर प्रदर्शनकारियों का खून बहाया जाता है तो उसका अंजाम बुरा होगा।' लेकिन ताजा बयान के बाद ईरान में अमेरिका की संभावित कार्रवाई को लेकर आशंका काफी ज्यादा बढ़ गई है। ये महत्वपूर्ण है कि ईरान में पिछले साल के अंत में ठीक उस वक्त विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था, जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी और उन्हें ईरान पर हमला करने का प्लान पेश किया था।क्या ईरान में हमला करेगा अमेरिका?
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित ट्रंप प्रशासन, ईरान पर संभावित हमले की योजना बना रहा है। शुरूआती प्लान पर काम चल रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवाले से बताया है कि अमेरिकी अधिकारी ईरान में चल रहे प्रदर्शन के बीच इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ ट्रंप की हालिया धमकियों पर कैसे जवाब दिया जाए। जिन विकल्पों पर विचार हो रहे हैं, उनमें से एक कई ईरानी मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर हवाई हमले करने का अभियान है। हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल किसी प्लान पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और कोई भी अमेरिकी हथियार या जवान फिलहाल इस मिशन के लिए तैनात नहीं किए गये हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर और ईरानी सरकार को प्रदर्शनकारियों पर गोली नहीं चलाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर ईरान सरकार ऐसा करती है तो अमेरिका जवाब देगा। दूसरी तरफ ईरान में अभी तक पुलिस की कार्रवाई में 60 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है, इसीलिए अब अमेरिका में ईरान के खिलाफ कार्रवाई के विकल्पों पर बात की जा रही है। इससे पहले अमेरिका ने पिछले साल जून में ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला किया था। हालांकि शुरूआत में ईरान ने कहा था कि उसके परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले बेअसर रहे, लेकिन अब ईरान सरकार ने धीरे धीरे मानना शुरू किया है कि अमेरिकी बंकर बस्टर हमलों में अंडरग्राउंड परमाणु स्थल बुरी तरह से तबाह हुए हैं।