Iran Protests:ईरान में क्यों सुप्रीम लीडर खामेनेई की तस्वीर से सिगरेट जला रहीं युवतियां? बनीं आंदोलन का चेहरा - Amidst Anti-government Protests In Iran Girls Are Lighting Cigarettes With Burning Posters Of Khamenei
विस्तार Follow Us
ईरान की जनता सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं। बढ़ती महंगाई, खराब अर्थव्यवस्था और गिरते मुद्रा के स्तर के बाद ईरानी लोगों ने प्रशासन के खिलाफ खोर्चा खोला हुआ है। ईरान के सभी प्रांतों में विरोध के स्वर तेज हैं। हिंसक प्रदर्शनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच ईरान में जारी आंदोलन का एक नया चेहरा भी सामने आया है, जहां युवतियां खामेनेई की जलती हुई तस्वीरों से सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
1979 की इस्लामी क्रांति के बाद सबसे बड़ा आंदोलन
इस्लामिक गणराज्य ईरान में खामेनेई की धार्मिक सरकार के खिलाफ लोगों में भारी रोष है। वहीं मौतों की संख्या बढ़ने के साथ ही विरोध प्रदर्शन और भी हिंसक होते जा रहे हैं। इस बीच देश में इंटरनेट और टेलीफोन सेवा पर पाबंदी लगाई जा चुकी है। ये विरोध प्रदर्शन दिसंबर के अंत में शुरू हुए और देश में 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से चली आ रही धार्मिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की 'अमर उजाला' स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। तमाम वायरल हुए वीडियो में ईरानी महिलाओं को सर्वोच्च नेता की तस्वीरों को जलाकर सिगरेट जलाते हुए देखा जा सकता है। इसी के साथ तेहरान से सामने आए कुछ अपुष्ट वीडियो में कथित तौर पर महिलाओं को हिजाब जलाते हुए भी देखा गया है।
🚨It's being reported he President of Iran, Pezeshkian, resigned and Khamenei was eliminated.
What an iconic image! The symbolism brings tears to my eyes. If true, she’s free. No more burka, no more Sharia.#IranProtests #IranRevolution2026 pic.twitter.com/UyZ7ZsQ3As pic.twitter.com/I8KXXX9bfr
— ElizaTino (@elizatino) January 10, 2026
खामेनेई की जलते पोस्टर्स से सिगरेट क्यों जला रही ईरानी महिलाएं ?
खामेनई से जलती तस्वीरों से महिलाओं का सिगरेट जलाना हो या फिर विरोध प्रदर्शनों की आग में अपने हिजाब का 'स्वाह' करना। महिलाओं का यह साफ संकेत है कि वो धार्मिक सरकार की पाबंदियों से आजादी चाहती हैं।
Burning headscarves in Tehran tonight.
Iranians are also setting fire to possessions of the regime forces, including cars, mosques, and their homes.
They are sending Khamenei a message.
But they are also trying to send the world a message.
Please assist spread it. pic.twitter.com/pTIrAMzVFu
— dahlia kurtz ✡︎ דליה קורץ (@DahliaKurtz) January 10, 2026
ये भी पढ़ें: Iran Protest: आंदोलन कुचलने के लिए खामेनेई की सेना ने बरसाईं गोलियां! डॉक्टर का दावा- केवल तेहरान में 217 मौत
ईरान की महिलाएं क्या संदेश देना चाह रही हैं?
इस सवाल का जवाब दो अलग-अलग नियम से जोड़ता है। पहला ये कि ईरान के कानून के तहत सर्वोच्च नेता की तस्वीरें जलाना एक गंभीर अपराध माना जाता है। जबकि दूसरा, देश के कई हिस्सों में महिलाओं के धूम्रपान पर वर्षों से प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में इन दोनों कामों को एक साथ अंजाम देना और अनिवार्य हिजाब नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर प्रदर्शनकारी महिलाएं सत्ता के साथ-साथ कठोर सामाजिक प्रतिबंधों के खिलाफ भी आवाज उठा रहीं हैं।
महिलाओं का इस तरह का विरोध प्रदर्शन साल 2022 में पुलिस हिरासत में महसा अमीनी की मौत के बाद शुरू हुई असहमति की लहर से प्रेरित है। बता दें कि अमीनी को महिलाओं के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसकी पुलिस हिरासत में मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें: Iran: 'वहीं मारेंगे जहां सबसे ज्यादा दर्द होगा...', ट्रंप की ईरान को फिर धमकी, कहा- हालात पर हमारी कड़ी नजर
अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political headlines, sports updates, Business headlines all breaking updates and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi updates.