Iran Unrest:ईरानी प्रदर्शनकारियों को मिला ट्रंप का सीधा समर्थन, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मदद रास्ते में है.. - Donald Trump Canceled The Meeting With Iranian Officials And Told The Protesters Help Is Coming

Iran Unrest:ईरानी प्रदर्शनकारियों को मिला ट्रंप का सीधा समर्थन, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मदद रास्ते में है.. - Donald Trump Canceled The Meeting With Iranian Officials And Told The Protesters Help Is Coming

ईरान में पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर प्रदर्शन चल रहे हैं। पहले जहां लोग महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे, लेकिन अब विरोध सरकार के खिलाफ राजनीतिक मांगों तक पहुंच गया है। ऐसे में एक और ईरान की सरकार इसे अराजकता और विदेशी प्रभाव बता रही है और सख्ती से निपटने का प्रयास भी कर रही है। हालांकि दूसरी ओर इस पूरे मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। पहले तो उन्होंने ने ईरानी अधिकारी के साथ होने वाली बैठक को रद्द कर दी। दूसरी ओर ईरान में प्रदर्शन कर रहे लोगों को खुले तौर पर कहा कि मदद रास्ते में है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इस बात की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पोस्ट कर दी। जहां उन्होंने लिखा कि ईरानी देशभक्तों, विरोध जारी रखो, अपनी संस्थाओं पर कब्जा करो, कातिलों और अत्याचारियों के नाम सुरक्षित रखो। उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप ने आगे लिखा प्रदर्शनकारियों की बेवजह हत्याएं बंद होने तक मैंने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें रद्द कर दी हैं। इस दौरान ट्रंप ने जोर देते हुए ईरानी प्रदर्शनकारियों से कहा कि आपकी मदद जल्द आपके पास पहुंच रही हैं, मदद रास्ते में है। उनके इस बयान के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और गहरा गया है। विज्ञापन विज्ञापन

 

View Original Source