Iran Unrest:ईरान के विदेश मंत्री का Us पर आरोप- प्रदर्शन में हिंसा बहाना, हस्तक्षेप की ताक में डोनाल्ड ट्रंप - Iran Foreign Minister Claims Nationwide Protests Are Completely Under Control He Also Criticized Trump
विस्तार Follow Us
ईरान में बीते 15 दिनों से खामेनई सत्ता के खिलाफ जनता का उग्र विरोध प्रदर्शन जारी है। सरकार विरोधी आंदोलन की आग राजधानी तेहरान से लेकर देश के ज्यादातर हिस्सा में फैल चुकी है। इस बीच ईरान में फैली अशांति को लेकर विदेश मंत्री ने बड़ा दावा किया है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री विदेश सैयद अब्बास अराघची का दावा है कि देश के अंदर हालात पूरी तरह से नियंत्रण में आ चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने देश के अंदर उपजे हालात पर अमेरिका के राष्ट्रपति को भी घेरा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
खबर अपडेट की जा रही है...