ईरान में हिंसक प्रदर्शन:'जल्द करें कार्रवाई, नहीं तो मारे जाएंगे और लोग' रेजा पहलवी ने ट्रंप से की बड़ी अपील - Iran Violent Protests Reza Pahlavi Makes Appeal To Donald Trump Act Quickly Otherwise More People Killed

ईरान में हिंसक प्रदर्शन:'जल्द करें कार्रवाई, नहीं तो मारे जाएंगे और लोग' रेजा पहलवी ने ट्रंप से की बड़ी अपील - Iran Violent Protests Reza Pahlavi Makes Appeal To Donald Trump Act Quickly Otherwise More People Killed

विस्तार Follow Us

ईरान में पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर प्रदर्शन चल रहे हैं। पहले जहां लोग महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे, लेकिन अब विरोध सरकार के खिलाफ राजनीतिक मांगों तक पहुंच गया है। ऐसे में एक और ईरान की सरकार इसे अराजकता और विदेशी प्रभाव बता रही है और सख्ती से निपटने का प्रयास भी कर रही है। हालांकि दूसरी ओर ईरान की राजनीति में बड़ा और नया मोड़ तब सामने आया, जब देश में बढ़ती हिंसा और कड़ी कार्रवाई के बीच ईरान के निर्वासित युवराज रेजा पहलवी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जल्दी कार्रवाई करने की अपील की है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पहलवी का कहना है कि अगर दुनिया जल्द कदम नहीं उठाएगी, तो ईरान में और लोग मारे जाएंगे। उन्होंने एक अमेरिकी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि ईरानी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दुनिया को यह दिखाना होगा कि सरकार अब बिना रोकटोक दमन नहीं कर सकती। उनका कहना था कि ट्रंप ने जो लाल रेखाएं तय की हैं, उन्हें ईरानी सरकार पहले ही पार कर चुकी है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें:-  Iran Unrest: ईरान में संकट गहराया, कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी; अब तक 2000 लोगों की मौत

इस्लामी शासन को खत्म करने की मांग- पहलवी
इस दौरान पहलवी ने इस बात पर भी जोर दिया कि वर्तमान में ईरान में विरोध सिर्फ आर्थिक या सुधार की मांग नहीं है, बल्कि इस्लामी शासन को खत्म करने की मांग है। उन्होंने अमेरिका से आग्रह किया कि जल्द कार्रवाई की जाए ताकि ईरान की मौजूदा व्यवस्था टूटे और देश में सुरक्षा और रोजगार जैसी समस्याओं का हल निकले।

पहलवी ने कहा कि मैं ईरानी लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता हूं और अगर देश मुझे बुला रहा है, तो मैं अपनी सेवा देने को तैयार हूं। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अपने जीवन की भी आहुति देने को तैयार हैं। पहलवी का कहना है कि ट्रंप की मजबूत प्रतिक्रिया ईरानी शासन को चेतावनी देगा कि अब वह दमन जारी नहीं रख सकता।

ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine Conflict: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला; ड्रोन और मिसाइलों से पावर ग्रिड किया तबाह, चार की मौत

विरोध प्रदर्शन, हिंसा और अमेरिका की चेतावनी
बता दें कि ईरान में प्रदर्शन पिछले महीने की मुद्रा संकट और आर्थिक समस्याओं के चलते शुरू हुए। अब तक, अधिकारियों की कड़ी कार्रवाई में 2000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 10,000 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को लेकर कहा कि वे ईरान पर सख्त कार्रवाई करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि सभी विकल्प खुले हैं, जिसमें हवाई हमले भी शामिल हो सकते हैं। 

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political headlines, sports reports, Business news all breaking reports and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi headlines.

View Original Source