क्या है ISRO का 'दिव्य दृष्टि' सैटेलाइट? न चीन की चाल छिपेगी न पाकिस्तान की हरकतें, 600 किमी की ऊंचाई से रहेगी भारत की नजर
Hindi Gallery Hindi What Is Anvesha Hyperspectral Surveillance Satellite Developed By Drdo High Tech Detective Tool For Indian Armed Forces 8264708 क्या है ISRO का 'अन्वेषा' सैटेलाइट? न चीन की चाल छिपेगी न पाकिस्तान की हरकतें, 600 किमी की ऊंचाई से रहेगी भारत की नजर
Anvesha satellite: अन्वेषा सैटेलाइट भारत दुश्मन के ठिकानों का सटीक मैप बना पाने में सक्षम है. यह आसमान में भारत की तीसरी आंख के रूप में काम करेगा.
Last updated on - January 12, 2026 9:17 AM IST
By Shivendra Rai
Follow Us
1/8
क्या है ISRO का अन्वेषा सैटेलाइट?
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) PSLV-C62 मिशन के जरिए EOS-N1 अन्वेषा सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च कर रहा है. अन्वेषा एक हाइपरस्पेक्ट्रल सैटेलाइट है जिसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने डेवलप किया है.
People are also watching
2/8
हाई-टेक जासूसी टूल
EOS-N1 अन्वेषा सैटेलाइट की मदद से भारत 600 किमी की ऊंचाई से जमीन के हर कोने पर नजर रख सकता है. चाहे हिमालय के दुर्गम पहाड़ हों या पूर्वोत्तर के घने जंगल. पाकिस्तान की सीमा हो या चीन से लगा इलाका. अन्वेषा सैटेलाइट आसमान में भारत की तीसरी आंख के रूप में काम करेगा.
3/8
क्यों खास है अन्वेषा सैटेलाइट?
अन्वेषा सैटेलाइट हाइपरस्पेक्ट्रल रिमोट सेंसिंग तकनीक से लैस है. यह 600 किमी ऊपर से उन चीजों पर भी नजर रख सकता है जिसे सामान्य सैटेलाइट नहीं देख पाते. अन्वेषा सैटेलाइट अलग-अलग तरह की मिट्टी, पौधों और यहां तक कि किसी भी चीज को सिर्फ उसकी चमक से पहचान सकता है.
4/8
क्यों कहा जा रहा है भारती की 'दिव्य दृष्टि'
आम तौर पर जासूसी सैटेलाइट से मिली तस्वीरों का अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट अंदाजा लगाते हैं कि कैप्चर की गई चीज आखिर क्या है. जैसे नदी को उसके घुमावदार रास्ते से और जंगल को उसके हरे धब्बों से पहचाना जाता है. लेकिन अन्वेषा सैटेलाइट से मिली तस्वीरें सटीक पहचान मुहैया कराएंगी. ये एक सुपरपावर की तरह है जो कमांड सेंटर में बैठकर सैकड़ों किमी दूर सीमा पर नजर रखने की ताकत देता है.
5/8
सीक्रेट सर्विलांस सैटेलाइट
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) द्वारा बनाया गया अन्वेषा एक बहुत ही सीक्रेट सर्विलांस सैटेलाइट है. अन्वेषा सैटेलाइट भारत दुश्मन के ठिकानों का सटीक मैप बना पाने में सक्षम है. इसे ऐसे समझिए कि पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन सीमा से काफी दूर भी कौन सी हलचल कर रहे हैं ये भारत को काफी पहले पता चल जाएगा.
6/8
रियल टाइम खुफिया जानकारी मिलेगी
अन्वेषा सर्विलांस सैटेलाइट भारत को रियल टाइम खुफिया जानकारी मुहैया कराएंगा. उन्नत इमेजिंग क्षमताओं से लैस यह उपग्रह लगातार दुश्मनों की हर हरकत पर नजर रखेगा. इसे ऐसे समझिए की अगर पाकिस्तान की कोई छोटी सैन्य टुकड़ी भी भारतीय सीमा की तरफ मूव करती है तो ये अन्वेषा उपग्रह की नजर में आ जाएगी.
7/8
सेना का काम कैसे आसान करेगा अन्वेषा सैटेलाइट
अन्वेषा सर्विलांस सैटेलाइट का काम सिर्फ निगरानी तक सीमित नहीं है. हाइपरस्पेक्ट्रल रिमोट सेंसिंग तकनीक से लैस यह सैटेलाइट अंतरिक्ष से जमीन पर मौजूद मिट्टी के प्रकार की भी पहचान कर सकता है. ये पहले से ही पता लगा सकता है कि सैनिकों या टैंक, बख्तरबंद वाहन जैसे सैन्य काफिलों के लिए सुरक्षित रास्त क्या होगा.
8/8
छिपे हुए खतरों की पहचान
अन्वेषा सैटेलाइट की मदद से सेना छिपे हुए खतरों को भी पहचान सकती है. सेनाएं अपने भारी और बड़े हथियारों को कैमोफ्लॉज से छिपा कर रखती हैं. लेकिन ये खास उपग्रह छलावरण के नीचे मौजूद चीजों का भी पता लगा सकता है. यह किसी इलाके का 3D मैप बना सकता है जिससे सेना का काम बेहद आसान हो जाएगा. (तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं.)