It Raid:घी कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा...देशभर में 35 ठिकानों पर चल रही जांच, करोड़ों की नकदी मिली - Income Tax Department Raided 35 Locations Belonging To Ghee Traders Across Country

It Raid:घी कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा...देशभर में 35 ठिकानों पर चल रही जांच, करोड़ों की नकदी मिली - Income Tax Department Raided 35 Locations Belonging To Ghee Traders Across Country

विस्तार Follow Us

भोले बाबा डेयरी ग्रुप समेत खाद्य उत्पाद क्षेत्र से जुड़े पांच कारोबारियों की फर्मों पर आयकर विभाग की टीमों ने बृहस्पतिवार सुबह ताबड़तोड़ छापे मारे। फर्मों के आगरा, कानपुर, मथुरा, भरतपुर, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर व दिल्ली समेत 35 ठिकानों पर 150 से ज्यादा आयकर अधिकारियों-कर्मचारियों ने दस्तक दी। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की नकदी, सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा बेनामी संपत्तियों और विदेशी निवेश के साक्ष्य मिले हैं। साथ ही मिलावटी घी बनाने से संबंधित दस्तावेज भी टीमों जब्त किए हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

आयकर विभाग कानपुर जोन के प्रधान निदेशक (अन्वेषण) पीयूष कोठारी के निर्देश पर आयकर उप निदेशक हार्दिक अग्रवाल के नेतृत्व में आयकर अधिकारी हर्षवधन, रंजन सैनी, संजीव कुमार, सोहनलाल समेत करीब 150 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीमों ने जांच शुरू की। सर्च के दौरान आगरा निवासी कारोबारी कृष्ण मुरारी अग्रवाल, गोविंद व तरुण अग्रवाल, हरिशंकर अग्रवाल, जितेंद्र व वीरेंद्र अग्रवाल के आगरा, कानपुर, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर स्थित आवासीय व व्यावसायिक ठिकानों पर तलाशी ली गई। विज्ञापन विज्ञापन

 

इसी के साथ कमला नगर निवासी गौरव बंसल की दौसा स्थित दाऊजी मिल्क प्रोडक्ट्स, अमन व अभिषेक जैन की सिरसागंज स्थित पोद्दार मिल्क प्रोडक्ट्स फर्म के ठिकानों पर भी कार्रवाई शुरू की। विभागीय सूत्रों ने बताया कि इन सभी कारोबारियों के ठिकानों से करोड़ों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवर मिले हैं। साथ ही बेनामी संपत्तियां, विदेशी निवेश तक के साक्ष्य भी मिले हैं।

 

मिलावटी घी से की काली कमाई

विभागीय सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान अधिकारियों को दाऊजी मिल्क प्रोडक्ट्स और पोद्दार मिल्क प्रोडक्ट्स के परिसरों से ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं जो मिलावटखाेरी के बड़े रैकेट की ओर इशारा कर रहे हैं। इन दस्तावेज में नकली घी बनाने और खपाने से संबंधित जानकारियां शामिल हैं। अधिकारी फिलहाल जांच पर फोकस कर रहे हैं। चूंकि नकली घी बनाकर बेचा जा रहा था, ऐसे में कर चोरी का आंकड़ा अब अनुमान से ज्यादा हो सकता है। इस जांच के बाद आयकर विभाग के अधिकारी खाद्य उत्पादों की निगरानी से जुड़े विभागों को लिखित में जानकारी मुहैया कराएंगे।

नकली घी खपाने वाले ट्रेडर्स भी निशाने पर
देसी घी बनाने वाली फर्मों के माल को राजस्थान में खपाने वाले ट्रेडर्स को भी जांच टीमों ने अपने निशाने पर लिया है। मार्केट में खपाने वाले बीकानेर के आशीष अग्रवाल ग्रुप और जोधपुर के मलानी ग्रुप के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीमें सर्च कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि नकली घी को बड़े नेटवर्क के जरिये खपाकर करोड़ों रुपये की कर चोरी की गई है।

इन शहरों में एक साथ चल रही कार्रवाई
दुग्ध उत्पाद बनाने और बेचने वाली फर्मों के आगरा, अलीगढ़, कानपुर, गौतमबुद्धनगर, भरतपुर, दौसा, दिल्ली, धौलपुर, बीकानेर, जोधपुर, मथुरा, फिरोजाबाद में 35 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।


ये भी पढ़ें-Taj Mahal: ताज में तीन दिवसीय उर्स शुरू, शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को देख सकेंगे पर्यटक; फ्री प्रवेश

View Original Source