जबलपुर-बरेला कार हादसा:रफ्तार की शिकार तीन और महिलाओं ने तोड़ा दम, दो लड़ रहीं मौत से जंग; अब तक पांच की मौत - Jabalpur-barela Car Accident: Three More Women Succumb To Injuries In The Accident Caused By Speeding.
विस्तार Follow Us
जबलपुर-बरेला मार्ग पर रविवार दोपहर महिला श्रमिकों के साथ हुए दर्दनाक हादसे में सोमवार दोपहर तक तीन और महिलाओं ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रील की रंगाई कर रहीं महिला श्रमिक तेज रफ्तार कार का शिकार हुई थीं। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था। हादसे में अब तक कुल पांच महिला श्रमिकों की मौत हो चुकी है। वहीं दो घायल महिलओं की हालत गंभीर बनी हुई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर-मंडला रोड स्थित सिग्मा सिटी के सामने सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रील में मजदूर वर्ग पेंट करने का कार्य कर रहे थे। महिला मजदूरों का समूह गत दोपहर लगभग डेढ़ बजे संयुक्त रूप से सड़क किनारे बैठकर भोजन कर रहा था। इसी दौरान बरेला से जबलपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार के चालक ने मजदूरों के समूह को समूह को रौंदते जबलपुर की तरफ भाग गया। कार की चपेट में आने के कारण 14 मजदूरों घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- हाईवे पर काम कर रहे मजदूरों पर काल बनकर गुजरी तेज रफ्तार कार, दो की मौके पर हुई मौत, 20 घायल
अस्पताल में उपचार के दौरान गत दिवस चौनवती उम्र 35 तथा लच्छो बाई उम्र 38 साल निवासी ग्राम बम्होरी जिला मंडला की मौत हो गई। दरम्यानी रात उपचार के दौरान वर्षा बाई उम्र 39 साल, कृष्णा बाई उम्र 41 तथा गोमती बाई उम्र 40 साल की मौत हो गई। घायल अन्य महिलाओं का उपचार जारी है और उनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
लोक निर्माण मंत्री पहुंचे अस्पताल
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मुलाकत कर उपचार संबंधित जानकारी प्राप्त की। एनएचएआई ने मृतक परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। जिसमें से एक-एक लाख रुपये तत्कालीन सहायक के रूप में प्रदान किये जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more stories in Hindi.