Jaipur Audi Accident: 120 की रफ्तार, नशे में रेस, जो सामने आया कुचला गया…जयपुर में कैसे मचा मौत का तांडव?
राजस्थान क्राइम न्यूज़ Jaipur Audi Accident: 120 की रफ्तार, नशे में रेस, जो सामने आया कुचला गया…जयपुर में कैसे मचा मौत का तांडव?
Jaipur Audi Accident: जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने रेसिंग के दौरान कहर बरपा दिया. शराब के नशे में 120 किमी रफ्तार से दौड़ती कार से एक व्यक्ति की मौत हुई और 15 लोग घायल हो गए.
Written byDeepak Kumar
Jaipur Audi Accident: जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने रेसिंग के दौरान कहर बरपा दिया. शराब के नशे में 120 किमी रफ्तार से दौड़ती कार से एक व्यक्ति की मौत हुई और 15 लोग घायल हो गए.
Deepak Kumar 10 Jan 2026 12:47 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/10/jaipur-accident-news-update-2026-01-10-12-40-11.jpg)
Jaipur Audi Accident:जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार (9 जनवरी) देर रात एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. खरबा सर्किल के पास तेज रफ्तार ऑडी कार ने कई ठेलों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान भीलवाड़ा निवासी रमेश बेरवा के रूप में हुई है.
Advertisment
पुलिस जांच में क्या पता चला?
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हादसा महज लापरवाही नहीं, बल्कि रेसिंग का नतीजा था. ऑडी कार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा रही थी. पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवक पप्पू ने बताया कि कार चला रहा युवक दिनेश रणवा शराब के नशे में था. कार में कुल चार युवक सवार थे और सभी नशे में बताए जा रहे हैं.
VIDEO | Jaipur: Visuals of the luxury car, currently parked at a police station, that ploughed into pedestrians near Kharabas Circle in Jaipur's Patrakar Colony area on Friday night, killing one person and injuring 15 others.#JaipurNews#jaipuraccident
(Full video available… pic.twitter.com/lhdHB1xbsd
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2026
जानकारी के अनुसार, ऑडी कार पत्रकार कॉलोनी की ओर से खरबा सर्किल की तरफ आ रही थी. जैसे ही कार सर्किल पर पहुंची, वह डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद चालक ने ब्रेक लगाने के बजाय कार की रफ्तार और बढ़ा दी. बेकाबू कार एक के बाद एक सड़क किनारे लगे ठेलों को कुचलती चली गई. इस दौरान एक दूसरी कार को भी टक्कर लगी, जो बाद में पेड़ से टकराकर पलट गई. पेड़ गिरने से भी कई लोग इसकी चपेट में आ गए.
मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायलों को तुरंत जयपुरिया और एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया. चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि चार की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
#WATCH | Rajasthan: Jaipur accident case | 5 of the injured people have been admitted to the SMS Hospital Trauma Centre.
An injured, Deewan says, "We were eating, and we heard a noise. A car came and hit us..." https://t.co/KUTP6fEWynpic.twitter.com/J4qhY0t2p6
— ANI (@ANI) January 10, 2026
घटना की जानकारी मिलते ही गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींसर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए.
आरोपियों की तलाश जारी
फिलहाल पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. ऑडी कार में सवार तीन अन्य युवकों की पहचान कर ली गई है और उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी इस इलाके में रेसिंग करते रहे हैं. रिहायशी इलाके में इतनी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना गंभीर अपराध माना जा रहा है और पुलिस दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की तैयारी में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, 16 लोगों को कुचला, एक की मौत, सामने आया CCTV फुटेज
Jaipur
Rajasthan News
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article