Jaipur Audi Accident: 'नशे में धुत रईसजादे', जो सामने आया कुचला गया, जयपुर में ऑडी का तांडव देख कांप उठे लोग - jaipur audi car accident update one dead 11 injured read horrific details of the accident
गुलाबी नगरी जयपुर में शुक्रवार की रात आम रातों जैसी नहीं थी। लोग पत्रकार कॉलोनी के खरबास सर्किल के पास ठेलों पर चाट-पकौड़ी का लुत्फ उठा रहे थे, कि तभी रात करीब साढ़े 9 बजे सन्नाटे को चीरती हुई एक सफेद ऑडी कार काल बनकर आई। रफ्तार इतनी तेज कि जब तक कोई कुछ समझ पाता, वहां सिर्फ चीख-पुकार और तबाही का मंजर था। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 11 लोग गंभीर घायल हो गए।
वो 30 मीटर का सफर और खून से लथपथ सड़क
सड़क किनारे थड़ी लगाने वाले एक चश्मदीद ने कांपती आवाज में बताया, 'हमने सिर्फ एक जोरदार धमाका सुना। लगा जैसे कोई बम फटा हो। जब तक सिर उठाकर देखते, सफेद रंग की वह कार हमारे ऊपर चढ़ चुकी थी।' डिवाइडर से टकराने के बाद कार रुकी नहीं, बल्कि 30 मीटर तक मौत का तांडव मचाती रही। लोग हाथ में प्लेट लिए खड़े थे और अगले ही पल वे खून से लथपथ सड़क पर पड़े थे।
उजड़ गई रोजी-रोटी, बिखर गए सपने
हादसा सिर्फ 11 लोगों को घायल करने तक सीमित नहीं रहा। उन परिवारों की कमर टूट गई जो उन ठेलों और थड़ियों से अपना घर चलाते थे। अस्पताल में दम तोड़ने वाले रमेश के परिवार के लिए वह शुक्रवार की रात कभी न खत्म होने वाला अंधेरा लेकर आई। घटनास्थल पर पलटी हुई गाड़ियां, टूटे हुए कांच और बिखरा हुआ सामान उन रईसजादों की 'रफ्तार के शौक' की गवाही दे रहा था।
व्यवस्था पर सवालिया निशान
हादसे के बाद जब चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पहुंचे, तो एक कड़वी सच्चाई सामने आई। रात के समय पुलिस की कम मौजूदगी और खाली सड़कों को रईसजादे अपनी 'पर्सनल रेस ट्रैक' समझ लेते हैं। पुलिस की तफ्तीश में अब इस हाई-प्रोफाइल हादसे के तार राजस्थान की सीमाओं के पार जुड़ते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, मौत बनकर दौड़ी इस ऑडी कार पर केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ है, जो चौंकाने वाली बात यह है कि किसी व्यक्ति के बजाय एक ट्रस्ट के नाम पर पंजीकृत पाई गई है।