Jaipur:शहर में मकर संक्रांति की धूम, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया काइट फेस्टिवल का उद्धाटन, खुद उड़ाया पतंग - Makar Sankranti Celebrations In Full Swing In Jaipur Cm Bhajanlal Sharma Inaugurated Kite Festival

Jaipur:शहर में मकर संक्रांति की धूम, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया काइट फेस्टिवल का उद्धाटन, खुद उड़ाया पतंग - Makar Sankranti Celebrations In Full Swing In Jaipur  Cm Bhajanlal Sharma Inaugurated Kite Festival

विस्तार Follow Us

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुलाबी नगर जयपुर पूरी तरह पतंगों के रंग में रंगा नजर आया। शहर की छतों पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई पतंग उड़ाने में मग्न दिखाई दिया। कहीं पतंग को ऊंचाई तक ले जाने की होड़ रही, तो कहीं दूसरे की पतंग काटने का रोमांच छाया रहा। ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक गीतों और उल्लासपूर्ण माहौल ने पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सीएम ने किया काइट फेस्टिवल का शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जलमहल की पाल पर आयोजित पतंग महोत्सव (काइट फेस्टिवल) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं पतंग उड़ाकर उत्सव का आगाज किया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित विशेष पतंगों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और वहां मौजूद लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक मौजूद रहे। विज्ञापन विज्ञापन

Article Image

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी की पतंगबाजी  
राज्यभर में मकर संक्रांति के अवसर पर विविध आयोजन किए गए। जयपुर में आयोजित काइट फेस्टिवल–2026 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ पतंगबाजी की। वहीं विधायक बालमुकुंदाचार्य उनकी चरखी थामे नजर आए। भाजपा के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने भी अपने परिवार के साथ पतंग उड़ाकर पर्व का आनंद लिया।

ये भी पढ़ें: शिक्षक का ट्रांसफर रुकवाने के लिए बच्चों का धरना तीसरे दिन भी जारी, नहीं पहुंचा प्रशासन

भाजपा मुख्यालय में भी दिखी धूम 
उधर, जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी मकर संक्रांति का उत्साह देखने को मिला। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने पतंग उड़ाकर पर्व मनाया।  

View Original Source