Jaisalmer Cold Wave School Holiday Class 1 To 8 Timings Changed January 2026 - Jaisalmer News

Jaisalmer Cold Wave School Holiday Class 1 To 8 Timings Changed January 2026 - Jaisalmer News

विस्तार Follow Us

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जैसलमेर जिले में लगातार जारी शीतलहर और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिला कलक्टर प्रताप सिंह के आदेशानुसार जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है।

विज्ञापन विज्ञापन

प्रशासनिक आदेश के अनुसार नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय पहले से घोषित छुट्टियों की निरंतरता में लिया गया है, ताकि छोटे बच्चों को अत्यधिक ठंड और शीतलहर के प्रतिकूल प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके।वहीं, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों का समय परिवर्तित किया गया है। इन कक्षाओं का संचालन अब 14 जनवरी 2026 तक प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा, जिससे सुबह की तीव्र सर्दी में विद्यार्थियों को विद्यालय आने में परेशानी न हो।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कार्मिक अपने पूर्व निर्धारित विभागीय समय के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी, उनमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जिला प्रशासन ने जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। आदेशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कहा है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में लिया गया है और आगे भी मौसम की स्थिति के अनुरूप आवश्यक कदम उठाए जाते रहेंगे।

View Original Source