Jaisalmer News: Three Arrested In Pokhran Cow Slaughter Case; Police Say No Guilty Will Be Spared - Jaisalmer News - Jaisalmer News:पोकरण में गौवंश की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस बोली- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Jaisalmer News: Three Arrested In Pokhran Cow Slaughter Case; Police Say No Guilty Will Be Spared - Jaisalmer News - Jaisalmer News:पोकरण में गौवंश की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस बोली- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

विस्तार Follow Us

जिले के पोकरण क्षेत्र में सामने आए गौहत्या के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव और आक्रोश की स्थिति बनी हुई थी, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले को प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्र खुलासा किया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को प्रार्थी राजूसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपूत निवासी बिलिया ने पोकरण पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 7 जनवरी की रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा एक गौवंश की हत्या कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। विज्ञापन विज्ञापन

घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार के नेतृत्व में तथा वृत्ताधिकारी भवानीसिंह के सुपरविजन में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान एफएसएल टीम और पशु चिकित्सा विभाग की टीम से मौके का मुआयना करवाया गया, जिससे अहम साक्ष्य एकत्र किए गए।

ये भी पढ़ें: Bharatpur News: सूर्य घर योजना में कनेक्शन के नाम पर मांगी 90 हजार की घूस, दो बिजली अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

थानाधिकारी पोकरण भारतसिंह रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गहन अनुसंधान और आसूचना संकलन के आधार पर इस मामले में तीन आरोपियों को नामजद करते हुए उन्हें दस्तयाब किया। बाद में पूछताछ के पश्चात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में गफार खां (55) निवासी गोमट, मुराद अली (24) निवासी गोमट तथा मोहम्मद सरीफ उर्फ कालू (23) निवासी सिपाहियों का मोहल्ला, पोकरण शामिल हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है तथा मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।

इस कार्रवाई में पोकरण, सांकड़ा, लाठी, भणियाणा, रामदेवरा थानों सहित जिला पुलिस कार्यालय की विभिन्न टीमों ने संयुक्त रूप से भूमिका निभाई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित तथ्यों की भी पड़ताल कर रही है।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more stories in Hindi.

View Original Source