Jalandhar:सीएम मान ने 1746 युवाओं नियुक्त पत्र सौंपे, बोले- पंजाब बॉर्डर स्टेट, गैंगवार रोकना आपकी जिम्मेदारी - Cm Bhagwant Mann Handed Over Appointment Letters To 1746 Young People In Jalandhar
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार दोपहर जालंधर पहुंचे। पीएपी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1746 नवनियुक्त युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि पंजाब में गैंगवार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और इसे रोकना अब नए भर्ती जवानों की अहम जिम्मेदारी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया से कैश और सिफारिश की व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी है और अब केवल योग्यता के आधार पर ही नौकरियां दी जा रही हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार अब तक 63 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। उन्होंने कहा कि वे पीएपी में पहले एक कलाकार के रूप में आते रहे हैं और अब गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते हुए पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को लोहड़ी की बधाई देते हुए इसे अपनी ओर से खास तोहफा बताया। नौकरी की तैयारी के दौरान जिन लोगों ने ताने मारे होंगे, आज वही लोग बधाई देने आ रहे होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, जिसकी 532 किलोमीटर लंबी सीमा है। ड्रोन के जरिए नशा तस्करी रोकना और प्रदेश की सुरक्षा संभालना अब प्रशिक्षित जवानों की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही सीएम ने सड़क सुरक्षा फोर्स, साइबर क्राइम से निपटने और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर भी जोर दिया।