Jamui: Tension Escalates After Mp Arun Bharti's Dahi-chura Feast On Makar Sankranti, Ljp (r) Workers Clash - Bihar News - Bihar:मकर संक्रांति पर सांसद अरुण भारती के दही-चूड़ा भोज के बाद बढ़ा तनाव, लोजपा (आर) के कार्यकर्ता भिड़े

Jamui: Tension Escalates After Mp Arun Bharti's Dahi-chura Feast On Makar Sankranti, Ljp (r) Workers Clash - Bihar News - Bihar:मकर संक्रांति पर सांसद अरुण भारती के दही-चूड़ा भोज के बाद बढ़ा तनाव, लोजपा (आर) के कार्यकर्ता भिड़े

विस्तार Follow Us

मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को जमुई सांसद अरुण भारती की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम प्रारंभ से लेकर सांसद की उपस्थिति तक शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जमुई विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के प्रखंडों और अन्य क्षेत्रों से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। सांसद अरुण भारती ने स्वयं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ दही-चूड़ा ग्रहण किया और सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
सांसद के जाने के बाद बिगड़ी स्थिति
कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और आपसी भाईचारे का माहौल बना रहा, लेकिन सांसद के अगले कार्यक्रम के लिए रवाना होने के कुछ ही देर बाद स्थिति बदल गई। भोजन व्यवस्था को लेकर जमुई के स्थानीय लोजपा (आर) कार्यकर्ताओं और तारापुर से आए कार्यकर्ताओं के बीच पहले नोकझोंक शुरू हुई, जो बाद में विवाद में बदल गई। विज्ञापन विज्ञापन
 
भोजन व्यवस्था को लेकर हुआ विवाद
बताया जाता है कि दही-चूड़ा वितरण की व्यवस्था और क्रम को लेकर दोनों पक्षों में असहमति थी। कार्यक्रम में भीड़ अधिक होने और स्पष्ट दिशा-निर्देशों के अभाव में कुछ कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, जो सांसद के प्रस्थान के बाद खुलकर सामने आई। इस दौरान कुछ समय के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी और तनाव का माहौल बन गया।

पढ़ें- Bihar News: बीपीएससी शिक्षिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किराए के कमरे में मिला शव; पति से पूछताछ जारी
 
पार्टी नेताओं के हस्तक्षेप से हालात सामान्य
विवाद की सूचना मिलते ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के स्थानीय नेता और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जाएगा।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more reports in Hindi.

View Original Source