भारत-जापान संबंध:जापानी विदेश मंत्री ने दिल्ली मेट्रो की सवारी कर दिया आर्थिक सहयोग का संदेश, जानें तैयारी - Japanese Fm Toshimitsu Motegi Takes A Ride On The Delhi Metro India Japan News In Hindi

भारत-जापान संबंध:जापानी विदेश मंत्री ने दिल्ली मेट्रो की सवारी कर दिया आर्थिक सहयोग का संदेश, जानें तैयारी - Japanese Fm Toshimitsu Motegi Takes A Ride On The Delhi Metro India Japan News In Hindi

विस्तार Follow Us

भारत और जापान ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को एक नई रणनीतिक ऊंचाई देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जापानी विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी (Toshimitsu Motegi) की तीन दिवसीय भारत यात्रा (15-17 जनवरी, 2026) के दौरान दोनों देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्रिटिकल मिनरल्स (महत्वपूर्ण खनिजों) जैसे भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। शनिवार को संपन्न हुई इस यात्रा के दौरान मोतेगी ने न केवल उच्च स्तरीय कूटनीतिक बैठकें कीं, बल्कि भारत-जापान आर्थिक सहयोग के प्रतीक 'दिल्ली मेट्रो' की सवारी भी की।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

AI और क्रिटिकल मिनरल्स पर नया रोडमैप 
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके जापानी समकक्ष तोशिमित्सु मोतेगी के बीच 18वीं भारत-जापान रणनीतिक वार्ता (18th Strategic Dialogue) के दौरान भविष्य की तकनीक और संसाधन सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक नया 'AI डायलॉग' शुरू किया है और दुर्लभ पृथ्वी तत्वों (Rare Earth Elements) पर सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए 'क्रिटिकल मिनरल्स' पर एक संयुक्त कार्य समूह (Joint Working Group) गठित करने का निर्णय लिया है। एस. जयशंकर ने बैठक के दौरान कहा कि पिछले दो दशकों में भारत और जापान के संबंध मुख्य रूप से आर्थिक साझेदारी से बढ़कर एक व्यापक और रणनीतिक रिश्ते में तब्दील हो गए हैं। उन्होंने क्वाड (Quad), संयुक्त राष्ट्र, G4 और G20 जैसे मंचों पर दोनों देशों के सहयोग को रेखांकित किया। विज्ञापन विज्ञापन

पीएम मोदी से मुलाकात: 'अगले दशक' का विजन 
अपनी यात्रा के दौरान मोतेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पिछले साल अगस्त में पीएम मोदी की जापान यात्रा के दौरान लॉन्च किए गए "अगले दशक के लिए भारत-जापान संयुक्त विजन" को केंद्र में रखते हुए चर्चा की गई। जापानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने आर्थिक सुरक्षा, निवेश, नवाचार और लोगों के बीच आपसी संपर्क (People-to-people exchanges) जैसे व्यापक मुद्दों पर स्पष्ट विचार साझा किए। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

मेट्रो की सवारी: JICA के सहयोग का प्रतीक 
यात्रा के अंतिम दिन, शनिवार को जापानी विदेश मंत्री ने भारत में जापान के राजदूत केईची ओनो के साथ दिल्ली मेट्रो की सवारी की। उन्होंने केंद्रीय सचिवालय से पटेल चौक तक और वापस केंद्रीय सचिवालय तक का सफर तय किया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों ने उन्हें मेट्रो परियोजना की बारीकियों और जापान इंटरनेशनल सहयोग एजेंसी (JICA) द्वारा चरण-1 से ही दिए जा रहे वित्तीय सहयोग के बारे में जानकारी दी। DMRC ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री ने मेट्रो के निर्माण और परिचालन में गहरी रुचि दिखाई, जो भारत-जापान मित्रता का एक गौरवशाली प्रतीक है।

तोशिमित्सु मोतेगी की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन की मजबूती और टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप पर जोर दिया जा रहा है। AI और क्रिटिकल मिनरल्स पर हुआ समझौता यह दर्शाता है कि दोनों देश अब पारंपरिक बुनियादी ढांचे (जैसे मेट्रो) से आगे बढ़कर डिजिटल और सामरिक अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं। यह साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी।

विज्ञापन विज्ञापन सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।   रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

View Original Source