Jee Main 2026:सरस्वती पूजा के कारण इस राज्य में 23 जनवरी की जेईई मेन परीक्षा स्थगित, नई तारीख पर होगा आयोजन - Jee Main 2026: West Bengal Candidates Scheduled On Jan 23 To Get Alternate Exam Date Due To Saraswati Puja
विस्तार Follow Us
JEE Main 2026: पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी 2026 को सरस्वती पूजा होने के कारण छात्रों की ओर से मिली आपत्तियों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत 23 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल में जेईई मेन 2026 (सेशन-1) की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा की कोई दूसरी तारीख दी जाएगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सभी छात्रों को जेईई मेन 2026 सेशन-1 की घोषित परीक्षा तिथियों में से किसी अन्य दिन परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यानी अब पश्चिम बंगाल के किसी भी उम्मीदवार को सरस्वती पूजा के दिन परीक्षा नहीं देनी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनटीए ने यह फैसला छात्रों की धार्मिक भावना और व्यावहारिक दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लिया है। परीक्षा की नई तारीख की जानकारी उम्मीदवारों को आगे दी जाएगी।
संपर्क जानकारी
अगर किसी उम्मीदवार को इस संबंध में कोई सवाल या समस्या हो, तो वे एनटीए की हेल्पडेस्क पर डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। अभ्यर्थी [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।