जेनिफर लोपेज ने गोल्डन ग्लोब में बिखेरा जलवा, पहनी इंडियन डिजाइनर सब्यसाची की ज्वेलरी - Jennifer Lopez Stuns In Sabyasachi Gold And Diamond Jewellery At Golden Globes
विस्तार Follow Us
जेनिफर लोपेज ने लॉस एंजिल्स में वैनिटी फेयर और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज द्वारा आयोजित सेलिब्रेट अवार्ड्स सीजन 2026 और गोल्डन ग्लोब में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। खास बात यह है कि इस इवेंट में जेनिफर ने भारतीय ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची की ज्वेलरी पहनीं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जेनिफर ने अमेजन एमजीएम स्टूडियोज मे लिया हिस्सा
जेनिफर लोपेज ने लॉस एंजिल्स में वैनिटी फेयर और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज की ओर से आयोजित अवार्ड्स सीजन 2026 की पार्टी में बहुत शानदार लुक में हिस्सा लिया। उन्होंने 'शीयर एंड स्पार्कल' थीम के साथ ज़ुहैर मुराद के काउचर गाउन और सब्यसाची की हाई ज्वैलरी पहनी। इसके अलावा उन्होंने गोल्डन ग्लोब्स 2026 की शुरुआत भी सब्यसाची की ज्वेलरी पहनकर की।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सब्यसाची की ज्वैलरी
गोल्डन ग्लोब्स से पहले की पार्टी में जेनिफर ने सब्यसाची की खूबसूरत ज्वैलरी पहनी। इसमें 18 कैरेट सोने का एक शानदार नेकलेस था, जिसमें रुबेलाइट, एमेथिस्ट और चमकदार EF VVS VS हीरे जड़े हुए थे। उन्होंने इसके साथ सोने के झुमके और अंगूठी भी पहनी, जिनमें भी रुबेलाइट, पुराने स्टाइल के कट और ब्रिलियंट कट हीरे लगे थे। नेकलेस के क्लैस्प पर सब्यसाची का खास लोगो- रॉयल बंगाल टाइगर बना हुआ था।
जेनिफर का इंस्टाग्राम पोस्ट
गोल्डन ग्लोब के रेड कार्पेट पर जाने से पहले जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उन्होंने शीशे के सामने पोज देते हुए कैप्शन लिखा, 'ग्लोब्स वीकेंड'। इस तस्वीर में जेनिफर ने हाथ में सब्यसाची की डिजाइन की हुई अंगूठी पहनी है।
View this post on Instagram
गोल्डन ग्लोब्स 2026
83वें गोल्डन ग्लोब्स का आगाज हो गया है। जेनिफर लोपेज इस समारोह में प्रस्तुति देने वाली बड़ी हस्तियों में शामिल रहीं। जेनिफर ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबका दिल जीत लिया। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा जोनस, अमांडा सेफ्राइड, जूलिया रॉबर्ट्स, पामेला एंडरसन, जेनिफर गार्नर और कई हॉलीवुड सितारे भी शामिल दिखे।
यह भी पढ़ें: करण जौहर ने कैसे घटाया वजन? कभी 'मोटा' कहकर बुलाती थीं मां, एक्टर ने साझा की फैट लॉस जर्नी...