झारखंड के लातेहार में बड़ा सड़क हादसा:यात्रियों से भरी बस पलटी, पांच की मौत कई यात्री घायल; बचाव कार्य जारी - Jharkhand Latehar Bus Accident: 5 Killed

झारखंड के लातेहार में बड़ा सड़क हादसा:यात्रियों से भरी बस पलटी, पांच की मौत कई यात्री घायल; बचाव कार्य जारी - Jharkhand Latehar Bus Accident: 5 Killed

विस्तार Follow Us

झारखंड के लातेहार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। छत्तीसगढ़ से आ रही यात्रियों से भरी एक बस लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ओरसा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक पांच यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसा झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा के पास हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

विज्ञापन विज्ञापन

रेस्क्यू अभियान जारी
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि कुछ यात्री अब भी बस के नीचे दबे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल प्रशासन द्वारा मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

View Original Source