Jharkhand News: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाखों बालिकाओं को लाभ, अब तक 104 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित
झारखंड Jharkhand News: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाखों बालिकाओं को लाभ, अब तक 104 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित
Jharkhand News: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राज्य सरकार ने अब तक 104 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि बालिकाओं को दी है. इस योजना का उद्देश्य पढ़ाई जारी रखना और बेटियों को सशक्त बनाना है.
Written byDeepak Kumar
Jharkhand News: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राज्य सरकार ने अब तक 104 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि बालिकाओं को दी है. इस योजना का उद्देश्य पढ़ाई जारी रखना और बेटियों को सशक्त बनाना है.
Deepak Kumar 10 Jan 2026 11:36 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/10/jharkhand-government-scheme-2026-01-10-11-31-10.jpg)
Jharkhand News:झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत अब तक बड़ी संख्या में बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. इस योजना के अंतर्गत अब तक 104.65 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभुक बालिकाओं के खाते में भेजी गई है. योजना की शुरुआत वर्ष 2022-23 में इस उद्देश्य से की गई थी कि राज्य की हर बेटी को बेहतर शिक्षा, सुरक्षित भविष्य और आगे बढ़ने के समान अवसर मिल सकें.
Advertisment
दी जाती है 40 हजार की प्रोत्साहन राशि
इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली पात्र किशोरियों को चरणबद्ध तरीके से कुल 40 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की पढ़ाई बीच में छूटने से रोकना और उन्हें आठवीं से बारहवीं कक्षा तक शिक्षा पूरी करने के लिए प्रेरित करना है.
आवेदन प्रक्रिया शुरू
इस वर्ष योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. आठवीं से बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत सभी पात्र बालिकाएं अपने स्कूल के माध्यम से savitribaipksy.jharkhand.in पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं. अब तक 6,07,467 बालिकाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है. इनमें से 2,78,463 बालिकाओं को 104.65 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है. बाकी लाभुकों के भुगतान की प्रक्रिया अभी जारी है. पूरे राज्य में ई-विद्यावाहिनी में दर्ज 15,007 विद्यालयों में से 13,469 विद्यालयों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिन विद्यालयों से आवेदन नहीं मिले हैं, उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि सभी पात्र बालिकाएं योजना से वंचित न रहें.
अधिकारियों से मदद ले सकती हैं बालिकाएं
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि योजना से जुड़ी अधिक जानकारी या किसी भी तरह की सहायता के लिए बालिकाएं जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ या अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकती हैं. यह योजना राज्य की बेटियों को सशक्त बनाने और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड सेंट्रल कॉरिडोर को मिली मंजूरी, एनएच-99 बनने से कोयलांचल क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी
Jharkhand News
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article