Jhunjhunu Leopard Movement Continues Unabated In Shekhawati Attacked Two Brothers Before Fleeing - Jhunjhunu News

Jhunjhunu  Leopard Movement Continues Unabated In Shekhawati Attacked Two Brothers Before Fleeing - Jhunjhunu News

विस्तार Follow Us

राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों चूरू और सीकर जिलों में करीब 7 दिनों तक तेंदुए की गतिविधियां देखी गईं। वहीं अब तेंदुए का मूवमेंट झुंझुनू जिले के खेतड़ी इलाके में देखा गया है। यहां तेंदुए ने दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया। जब एक भाई पर हमला हो रहा था, तो दूसरा उसे बचाने आया, तब तेंदुए ने उस पर भी हमला कर दिया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

भाई को बचाने में भाई घायल
घटना खेतड़ी इलाके के ढाणी लगरिया की है। यहां तेंदुए ने गोकुलचंद और उनके भाई पर हमला किया। गोकुलचंद ने बताया कि उनके भाई कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक तेंदुआ वहां आ गया और हमला कर दिया। भाई की चिल्लाने की आवाज सुनकर गोकुल वहां पहुंचे। इस दौरान तेंदुए ने गोकुल के दोनों हाथों पर भी हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। इस घटना के बाद तेंदुआ वहां से फरार हो गया। विज्ञापन विज्ञापन

लगातार गांव में आ रहे जंगली जानवर: ग्रामीण
तेंदुआ पास में स्थित एक फार्म हाउस की ओर चला गया और वहां एक कुत्ते पर भी हमला किया। ग्रामीणों का कहना है कि पास ही जंगली जानवरों का रिज़र्व क्षेत्र बनाया गया है, जहां जानवर छोड़े जाते हैं। लेकिन उस रिज़र्व क्षेत्र में केवल 4 फीट की दीवार बनाई गई है। इस कारण जंगली जानवर लगातार आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ जाते हैं।

ये भी पढ़ें: पोकरण में मवेशी की हत्या के बाद प्रशासन सख्त, 19 अवैध मीट दुकानें सीज

प्रशासन नहीं उठा रहा ठोस कदम
ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी प्रशासन को कई बार इन घटनाओं से अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसका नतीजा यह है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।

View Original Source