Jitendra Singh:'भारत ने तकनीकी अपनाने से लेकर नेतृत्व करने तक का तय किया सफर', केंद्रीय मंत्री का बयान - Iim Ahmedabad Jitendra Singh Said India Is Now On The Path To Becoming Technology Leader Economic Growth
विस्तार Follow Us
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत ने तकनीक की दुनिया में बड़ी छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि भारत अब सिर्फ तकनीक अपनाने वाला देश नहीं रहा, बल्कि तकनीक लीडर बनने की राह पर है। यह बात उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (आईआईएमए) के वेंचर्स समिट में कही।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
स्टार्टअप्स की सफलता
मंत्री ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। देश में 1.75 लाख से ज्यादा स्टार्टअप हैं। खास बात यह है कि इनमें से आधे यानी 50 प्रतिशत स्टार्टअप छोटे शहरों (टियर 2 और टियर 3) से हैं। उन्होंने कहा कि इसने इस भ्रम को तोड़ दिया है कि स्टार्टअप सिर्फ बड़े शहरों में ही शुरू हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Report: क्या बढ़ने वाली है स्कूल-कॉलेजों की कमाई? जानें ताजा रिपोर्ट में हुआ क्या खुलासा
मैनेजमेंट और तकनीक का मेल
जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। किसी भी स्टार्टअप को लंबे समय तक चलाने के लिए अच्छी मैनेजमेंट रणनीति और इंडस्ट्री का साथ जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक तरक्की तकनीक पर आधारित रही है। दस साल पहले भारत कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था, लेकिन आज हम दुनिया की शीर्ष चार अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं।
नया प्लेटफॉर्म लॉन्च
इस मौके पर मंत्री ने आईआईएमए वेंचर्स का नया प्लेटफॉर्म 'ट्रांसलेशन एंडेवर्स' लॉन्च किया। इसका मकसद विज्ञान और बिजनेस के बीच की दूरी को कम करना है। यह प्लेटफॉर्म रिसर्च को बिजनेस में बदलने में मदद करेगा, ताकि नए विचारों का व्यावसायिक फायदा उठाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी है कि शिक्षा को संस्थानों की दीवारों से बाहर ले जाया जाए।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more updates in Hindi.