Jkbose 10th Date Sheet 2026:जम्मू-कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा - Jkbose Class 10 Board Exam 2026 Date Sheet Released, Exams From February 17 To March 10
विस्तार Follow Us
JKBOSE 10th Date Sheet 2026: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2026 की डेट शीट जारी कर दी है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं वर्ष 2026 में 17 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
10वीं की बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय, परीक्षा स्थल, परीक्षा से जुड़े नियम और अन्य जरूरी जानकारी दी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड ने अपनी आधिकारिक सूचना में कहा है कि, "परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड के पीछे दिए गए सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। परीक्षा के सभी दिनों में जांच के लिए एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।"
परीक्षा के दिन के नियमों के अनुसार, छात्रों को किसी भी तरह की सामग्री परीक्षा हॉल में लाने की अनुमति नहीं होगी। इसमें मोबाइल फोन, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। यदि कोई छात्र इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
JKBOSE 10th Date Sheet 2026: कक्षा 10वीं की डेट शीट
नीचे दी गई तालिका में शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए कक्षा 10वीं की पूरी डेट शीट दी गई है। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होंगी।
विषय तारीख दिन गणित 17 फरवरी 2026 मंगलवार कंप्यूटर साइंस 19 फरवरी 2026 गुरुवार हिंदी/उर्दू 21 फरवरी 2026 शनिवार अंग्रेजी 25 फरवरी 2026 बुधवार होम साइंस 27 फरवरी 2026 शुक्रवार सामाजिक विज्ञान 2 मार्च 2026 सोमवार संगीत 5 मार्च 2026 गुरुवार विज्ञान 6 मार्च 2026 शुक्रवार पेंटिंग/आर्ट/ड्राइंग 7 मार्च 2026 शनिवार अतिरिक्त/वैकल्पिक विषय 9 मार्च 2026 सोमवार व्यावसायिक (वोकेशनल) विषय 10 मार्च 2026 मंगलवार