Jodhpur News:उम्र भी नहीं बदल पाई फितरत, 50वें केस में फिर दबोचा गया शातिर, क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस - Jodhpur News: Age Didn’t Change His Ways; Nabbed Again In 50th Case As Police Dig Into His Long Crime Record
विस्तार Follow Us
उम्र बढ़ने के साथ-साथ इंसान समझदार हो जाता है लेकिन बाड़मेर जिले के पचपदरा का रहने वाला बाबू उर्फ बरकत खां इस कहावत को लगातार झूठलाता आया है। 68 वर्ष की उम्र में जब लोग रिटायरमेंट और स्वास्थ्य की चिंता करते हैं, तब यह शख्स अपने 50वें आपराधिक मुकदमे के साथ एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है। जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सोईंतरा स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में पिछले एक महीने के भीतर दो बार चोरी की वारदात ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी थी। आखिरकार पुलिस की सख्त रात्रि गश्त ने इस बुजुर्ग शातिर की गतिविधियों पर विराम लगा दिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
थानाधिकारी बुधाराम के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए बाबू उर्फ बरकत खां (68) पुत्र लाखे खां, निवासी जवाहर नगर, पचपदरा को दबोच लिया। यह कार्रवाई वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष गश्त अभियान के तहत की गई। पूछताछ में आरोपी के कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद हुआ, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: जालोर में युवक की आत्महत्या: डेढ़ महीने बाद मिला सुसाइड नोट, प्रेमिका पर गंभीर आरोप; जानें क्या-क्या लिखा है
पुलिस द्वारा जब आरोपी का क्रिमिनल बायोडाटा खंगाला गया तो अधिकारी भी हैरान रह गए। बाबू उर्फ बरकत खां का पहला मुकदमा साल 1984 में दर्ज हुआ था, यानी एक ऐसा दौर, जब आज सेवा में मौजूद कई पुलिसकर्मी जन्मे भी नहीं थे। अब तक वह 10 साल से अधिक समय जेल में बिता चुका है और हाल ही में अजमेर जेल से फरार होने के बाद फिर से चोरी की वारदातों में सक्रिय हो गया था। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से उसके नेटवर्क और पुराने मामलों के खुलासे में अहम सुराग मिलेंगे।
पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह की रिपोर्ट के अनुसार ताजा चोरी में उसने मंदिर की तिजोरी से 25 हजार रुपये नकद, माइक सेट, एलईडी टीवी और चांदी का छत्र चोरी किया था। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में अब तक पांच बार चोरी हो चुकी है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की मांग की है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल 68 साल का यह शातिर दादा एक बार फिर अपने पुराने पते जेल की ओर रवाना होने की तैयारी में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more updates in Hindi.