Jokes In Hindi:भाभी की बात सुनकर देवर बेहोश हो गया, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले - Jokes In Hindi: Devar Bhabhi Jokes In Hindi Viral Majedar Chutkule In Hindi
{"_id":"6964e8461a3c7ece22039ee5","slug":"jokes-in-hindi-devar-bhabhi-jokes-in-hindi-viral-majedar-chutkule-in-hindi-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jokes in Hindi: भाभी की बात सुनकर देवर बेहोश हो गया, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}} Jokes in Hindi: भाभी की बात सुनकर देवर बेहोश हो गया, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Mon, 12 Jan 2026 05:55 PM IST सार
Jokes in Hindi: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए।
विज्ञापन
1 of 5
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Link Copied
Jokes in Hindi: हंसने से इंसान का मन प्रसन्न रहता है जिसकी वजह से वह हमेशा तनावमुक्त रहता है। हंसने के लिए इंसान को किसी खास समय का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह किसी समय हंस सकता है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए नए-नए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद रोता हुआ इंसान भी ठहाके लगाकर हंसने लगेगा। आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला...
चिंटू- आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।
लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है।
चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या !
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 5
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : Freepik
देवर- भाभी जी इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो
भाभी- बनाते वक्त आपके भाई का ध्यान कर लेती हूं, कूटने में आसानी होती है.
भाभी की बात सुनकर देवर बेहोश हो गया
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं।
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?
बॉयफ्रेंड- गालियां
Hindi Jokes: साली से जीजा- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? फिर जो हुआ जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

4 of 5 वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
दादी और पोता आपस में बात करते हुए...
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है। देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है।
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है।
Funny Chutkule: तलाक को लेकर पति ने पत्नी से कही ऐसी बात, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
विज्ञापन
5 of 5
Funny Jokes
- फोटो : freepik
पति- कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई थी, वाह क्या लड़की थी।
पत्नी- अकेले आई होगी।
पति- तुम्हे कैसे पता?
पत्नी- उसका पति मेंरें ख्वाब में आया था।
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें विज्ञापन विज्ञापन