Jokes:महिला- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है...तेरे पास क्या है? पड़ोसन का जवाब सुनकर बोलती बंद - Jokes In Hindi Padosan Jokes In Hindi Chutkule In Hindi
{"_id":"696640f7b71fc20f8b065f14","slug":"jokes-in-hindi-padosan-jokes-in-hindi-chutkule-in-hindi-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jokes: महिला- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है...तेरे पास क्या है? पड़ोसन का जवाब सुनकर बोलती बंद","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}} Jokes: महिला- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है...तेरे पास क्या है? पड़ोसन का जवाब सुनकर बोलती बंद फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 13 Jan 2026 06:27 PM IST सार
Jokes: हंसने से हमारा मन प्रसन्न रहता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। हंसी एक योग की तरह है जो हमें कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : Amar ujala
Link Copied
Jokes: आज कल की भागमभाग जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो कठिन से कठिन समय आसानी से बीत जाता है। स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंसते हंसते इंसान का समय कट जाता है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
एक आदमी काम पर से थक हार कर घर आया।
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा।
साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी: ये माक्र्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक।
पत्नी- अरे आप सुनो तो...
आदमी- तू चुप बैठ।
तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे माक्र्स लाता है।
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए।
पत्नी- अरे सुनो तो...
आदमी- तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे।
पत्नी इस बार तेज आवाज में: अरे सुनो पहले।
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है।
फिर भयानक सन्नाटा।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 5
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : Freepik
एक औरत- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है...तेरे पास क्या है ?
दूसरी औरत- मेरे पास 20 साल पहले शादी में सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : Freepik
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने
किच-किच शुरू कर दी...!
परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो...!
पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...!
Jokes: औरत मायके जाने के बाद भी अपने पति को रोज फोन क्यों करती है? सुरेश की बात सुनकर राजू के उड़ गए होश

4 of 5 वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा - आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
आदमी- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और
बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
Desi Chutkule: चालान कटने को लेकर दामाद ने ससुर से कही ऐसी बात, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
विज्ञापन
5 of 5
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
लड़की ( बॉयफ्रेंड से) – मेरा जानू, मेरे बेबी, मेरा बच्चा,
माय स्वीटू, मेरा भोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?
बोल मेरा बच्चा..
लड़का (हैरानी से देखते हुए) –
अरे प्रपोज कर रही है, या गोद ले रही है..!!
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें विज्ञापन विज्ञापन