Kabirdham - Kabirdham News

Kabirdham - Kabirdham News

विस्तार Follow Us

बीते 10 जनवरी को कवर्धा थाना क्षेत्र के ठाकुर पारा स्थित सुधा वाटिका गार्डन परिसर में शिव मंदिर के शिवलिंग और नंदी महाराज के खंडित होने की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि घटना के बाद धारा 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी की पहचान राज देवार उर्फ छोटे देवार, पिता कृष्णा देवार, उम्र 19 वर्ष, निवासी लोहारा नाका वार्ड क्रमांक 05 कवर्धा के रूप में की। पूछताछ के दौरान आरोपी का व्यवहार असामान्य पाया गया। निष्पक्ष और वैधानिक जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उसका जिला अस्पताल कवर्धा में मेडिकल परीक्षण कराया गया। डॉक्टरों ने उसे शारीरिक रूप से स्वस्थ, लेकिन मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया। विज्ञापन विज्ञापन

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर, आरोपी को समुचित उपचार के लिए मनोरोग अस्पताल सेन्द्री, जिला बिलासपुर रेफर किया गया है। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी का पूर्व में भी मनोरोग अस्पताल सेन्द्री, बिलासपुर में उपचार कराया जा चुका है। कोर्ट ने भी आरोपी की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे सेन्द्री स्थित मनोरोग अस्पताल में उपचार के लिए भेजने का आदेश पारित किया है।

कवर्धा पुलिस धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ वैधानिक कार्रवाई कर रही है। जिले में शांति और सद्भाव भंग करने वाले किसी भी कृत्य पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में तनाव का कारण बन सकती थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है।

View Original Source