Kanhaiya Returns Safely After 61 Days Police Intensify Action Against Child Abduction Gang Ankit Still Missing - Jharkhand News
विस्तार Follow Us
राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में सक्रिय बच्चा चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ओरमांझी थाना क्षेत्र से 61 दिनों से लापता 12 वर्षीय कन्हैया कुमार को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे की सुरक्षित वापसी से परिजनों ने राहत महसूस की है, लेकिन यह घटना शहर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ाती है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मां की दुकान से निकला, फिर नहीं लौटा
जानकारी के अनुसार, कन्हैया कुमार 22 नवंबर 2025 की शाम अपनी मां की फुचका दुकान से यह कहकर निकला था कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा। उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की और रिश्तेदारों व परिचितों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा और जांच शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुप्त सूचना से मिली सफलता
जांच के दौरान रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कन्हैया को कोडरमा में छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कोडरमा पुलिस के सहयोग से त्वरित छापामारी की और बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इस कार्रवाई को पुलिस की सजगता और सक्रियता का परिणाम माना जा रहा है। इससे पहले भी अंश और अंगिका जैसे मामलों में पुलिस बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचा चुकी है।
बच्चा चोर गिरोह पर कार्रवाई
गौरतलब है कि हाल ही में रांची पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ये आरोपी बच्चों को बहला-फुसलाकर दूसरे राज्यों में बेचने का संगठित धंधा चला रहे थे। कन्हैया की बरामदगी को इसी कार्रवाई की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।
पढ़ें- Jharkhand के Latehar में Bus पलटी... 40 यात्री थे सवार, इतनों की हुई मौत! हो गया बड़ा हादसा
अंकित मंडल की गुमशुदगी से बढ़ी चिंता
इसी बीच एक और गंभीर मामला सामने आया है। हटिया थाना क्षेत्र का 16 वर्षीय अंकित मंडल 18 जनवरी से लापता है। वह डॉन बॉस्को स्कूल, हेसाग का मैट्रिक छात्र है। अंकित 18 जनवरी 2026 को अपराह्न 4:30 बजे अपने पिता की स्कूटी लेकर घर से निकला था। अंतिम बार वह अपने मित्र उत्कर्ष खलखो से मिला था, इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने एयरपोर्ट थाना में इसकी सूचना दी है और सोमवार को रांची एसएसपी कार्यालय में भी आवेदन सौंपा गया।
अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों पर विशेष नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more stories in Hindi.