Kanpur:तीर्थ स्थान पर कमरा बुक करने के नाम पर 1.32 लाख हड़पे, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Kanpur: 1.32 Lakh Extorted In The Name Of Booking Room At Pilgrimage Site

Kanpur:तीर्थ स्थान पर कमरा बुक करने के नाम पर 1.32 लाख हड़पे, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Kanpur: 1.32 Lakh Extorted In The Name Of Booking Room At Pilgrimage Site

विस्तार Follow Us

किदवई नगर थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एक बुजुर्ग से तीर्थ स्थान पर ऑनलाइन कमरा बुक कराने के नाम पर 1.32 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जूही बारादेवी निवासी बुजुर्ग विनायक त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि वह नवंबर में पत्नी के साथ महाराष्ट्र स्थित पंढरपुर में दर्शन करना चाहते थे। इसके लिए उन्हें संत गजानन महाराज भक्त निवास में कमरा बुक कराना था। व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति ने स्वयं को भक्त निवास से संबंधित बताते हुए संपर्क किया। मोबाइल पर लिंक व चार्ट भेजा। इसके बाद आरोपी ने क्यूआर कोड भेजा। एक रुपये भेजकर टेस्टिंग करने को कहा। आरोपी ने अगले दो दिनों में उनके खाते से 1.32 लाख रुपये निकाल लिए। किदवईनगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 94 हजार रुपये की रकम होल्ड करा दी गई है जबकि शेष रकम आरोपियों ने निकाल ली है।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

View Original Source