Kanpur:खड़ी मालगाड़ी से डीजल चोरी कर छिपाया, तीन आरोपी गिरफ्तार - Kanpur: Diesel Stolen From A Stationary Freight Train And Hidden; Three Accused Arrested
विस्तार Follow Us
आरपीएफ को चुनौती देते हुए चोर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू भाऊपुर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से डीजल चोरी कर ले गए। अंधेरे में कुछ डीजल तो चोर साथ ले गए जबकि कुछ मैथा व भाऊपुर रोड किनारे झाड़ियों में छिपा दिया। सोमवार को डीजल चोर वैन और ई-रिक्शा से छिपाकर रखे गए डीजल लादने पहुंचे तभी आरपीएफ और क्राइम विंग ग्वालियर की टीम ने वाहन चालक को चोर सहित पकड़ लिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आरोपियों के पास से प्लास्टिक केन में भरा 550 लीटर डीजल बरामद हुआ है। यह डीजल 20 नवंबर की रात न्यू भाऊपुर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से चोरी हुआ था। सोमवार को चोर छिपाया गया डीजल इलेक्ट्रिक ऑटो व एक ओमनी वैन से लेने पहुंचे। कानपुर देहात, शिवली निवासी राहुल कुमार, अंकित और सचेंडी भैरमपुर निवासी आसनेंद्र सिंह अंधेरे में प्लास्टिक की कट्टियां लोड कर रहे थे तभी आरपीएफ तीनों को पकड़ लिया। मौके से रस्सी व पाइप भी बरामद हुआ। आरोपी हैं। 10 केन में 550 लीटर डीजल बरामद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन