Kanpur:नवविवाहिता की हत्या के तीसरे दिन हुआ पोस्टमार्टम, मां बोली- बात करने पर बेटी को जड़ता था थप्पड़... - Kanpur: Post-mortem Of Newlywed Woman Conducted On The Third Day After Her Murder

Kanpur:नवविवाहिता की हत्या के तीसरे दिन हुआ पोस्टमार्टम, मां बोली- बात करने पर बेटी को जड़ता था थप्पड़... - Kanpur: Post-mortem Of Newlywed Woman Conducted On The Third Day After Her Murder

विस्तार Follow Us

रूमा में शनिवार को अवैध संबंधों के शक में श्वेता की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, फतेहपुर के मोहनपुर शाह गांव से पहुंची श्वेता की मां ऊषा ने बताया बेटी चोरी छिपे उन्हें इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल करती थी। सचिन बेटी को वीडियो कॉल पर उनके सामने ही थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ता था। उन्हें बेटी से बात करने से मना करता था। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं


ऊषा ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी सचिन झूठ बोल रहा था कि बेटी के साथ कमरे में लड़के मौजूद थे। सचिन व उसके परिजन दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते थे। दहेज न देने पर उनकी बेटी को भूखा रखते थे। मांग पूरी न होने पर उसे मार डाला। मां के अनुसार बेटी ने फोन कर बताया था कि उसे बहुत तकलीफ है। सचिन परेशान करता है। वह घर लौटना चाहती थी। ऊषा का आरोप है कि सचिन ने बेटी की हत्या साजिश के तहत की। बता दें सचिन ने बीते रविवार को थाने में पहुंचकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या की बात कबूली थी। उसने बताया था कि पत्नी को घर में दो युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर वह आपा खो बैठा था जिसके चलते उसकी हत्या की थी। पुलिस ने उसे जेल भेजा था। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source