कानपुर मकर संक्रांति:डीएम ने देखी व्यवस्था, बोले- गंगा घाटों पर लगेंगे केज…कूड़ा उठान का होगा विशेष प्रबंध - Kanpur Makar Sankranti Dm Reviews Arrangements Says Cages Will Be Installed At Ganga Ghats

कानपुर मकर संक्रांति:डीएम ने देखी व्यवस्था, बोले- गंगा घाटों पर लगेंगे केज…कूड़ा उठान का होगा विशेष प्रबंध - Kanpur Makar Sankranti Dm Reviews Arrangements Says Cages Will Be Installed At Ganga Ghats

विस्तार Follow Us

कानपुर में माघ मेले के प्रमुख पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर 14 और 15 जनवरी को होने वाले स्नान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और गंगा जल की शुद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सरसैया घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्नान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और महिला श्रद्धालुओं के लिए वस्त्र बदलने के स्थानों की व्यवस्था की समीक्षा की।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। डीएम ने बताया कि इस बार गंगा घाटों पर स्वच्छता को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। स्नान के बाद घाटों पर फैलने वाली गंदगी को रोकने के लिए निर्धारित स्थानों पर केज (जालीदार कंटेनर) लगाए जाएंगे। इनमें फूल, पूजा सामग्री और अन्य अपशिष्ट डाला जाएगा। इसके बाद नगर निगम की टीमें तय समय पर कूड़ा एकत्र कर घाटों से बाहर भेजेंगी, ताकि गंगा जल प्रदूषित न हो और घाटों की साफ-सफाई बनी रहे। विज्ञापन विज्ञापन

अपील- स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए और संवेदनशील स्थलों पर सतर्कता बढ़ाई जाए। महिलाओं और बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं। नगर निगम को स्नान से पहले और बाद में लगातार सफाई अभियान चलाने, पेयजल, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और निर्धारित व्यवस्थाओं का पालन करें, ताकि मकर संक्रांति का स्नान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

View Original Source