सचेंडी गैंगरेप कांड:पीड़िता के भाई को मैसेज भेजकर धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपी का तर्क सुन पुलिस भी हैरान - Kanpur Sachendi Case Young Man Who Sent Threatening Messages To Victim Brother Has Been Arrested
विस्तार Follow Us
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुष्कर्म पीड़िता के भाई के मोबाइल पर एक धमकीं भरा मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि दरोगा जी की नौकरी से मत खेलो, नौकरी से मत खेलो रोना पड़ेगा। इस संबंध में पीड़िता के भाई ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी को अमित त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अमित त्रिवेदी सीतापुर के परसेंडी गांव का रहने वाला है और डीजे का काम करता है। पुलिस की पूछताछ में अमित त्रिवेदी ने बताया कि मेरा नाम भी अमित है और दरोगा का नाम भी अमित है। इसलिए वीडियो के माध्यम से पीड़िता के भाई का मोबाइल नंबर निकालकर उसको मैसेज किया था, ताकि अमित नाम बदनाम न हो। डीसीपी ने बताया कि अभी आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है।