‘कांतारा’ वाले दैव की आवाज की नकल से लेकर अभद्र इशारों तक, सेंसर बोर्ड ने राहु-केतु ने करवाए ये बदलाव - Kantara Scream To Drug Scene Cbfc Asks Rahu Ketu Makers To Remove These Scenes
विस्तार Follow Us
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने के लिए सिनेमाघरों में लौट रही है। दोनों की फिल्म ‘राहु-केतु’ 16 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इसे यूए 16+ सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि इसे सोलह साल से ज्यादा उम्र के दर्शक देख सकते हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बोर्ड ने करवाए कई बदलाव
हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने से पहले इसमें कई बदलाव करवाए। बोर्ड का कहना था कि फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं जो दर्शक की भावनाओं को आहत कर सकते हैं। ऐसे में मेकर्स को इनमें बदलाव करने का सुझाव दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड ने की इन बदलावों की मांग
फिल्म के एक सीन में ‘कांतारा’ के दैव की आवाज की नकल उतारी गई। बोर्ड ने मेकर्स को इसे हटाने का आदेश दिया। ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखाए जाने वाले दृश्यों को एडिट करने की मांग की। एक दृश्य में अभद्र इशारों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली उंगली के बजाय छोटी उंगली का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया। वहीं बोर्ड ने यह भी कहा कि जिन सीन में शराब के ब्रांड दिखाए गए हैं उन्हें या तो हटा दिया जाए या छिपा दिया जाए। संस्कृत के श्लोक जिस सीन में लिए गए हैं उनका प्रमाणीकरण भी मेकर्स से मांगा गया है।
पुलकित-वरुण के साथ नजर आएंगी शालिनी
16 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के अलावा शालिनी पांडे भी लीड रोल में नजर आएंगी। शालिनी इससे पहले रणवीर सिंह के साथ ‘जयेशभाई जोरदार’ और विजय देवरकोंडा के साथ ‘अर्जुन रेड्डी’ में भी काम कर चुकी हैं।