कपसाड़ कांड:जिला अस्पताल में हुई रूबी की मेडिकल जांच, आज हो सकती है पारस की कोर्ट में पेशी, ये गवाह होगा अहम - Kapsaad Case: Ruby's Medical Examination Completed, Paras' Appearance In Court Possible This Evening

कपसाड़ कांड:जिला अस्पताल में हुई रूबी की मेडिकल जांच, आज हो सकती है पारस की कोर्ट में पेशी, ये गवाह होगा अहम - Kapsaad Case: Ruby's Medical Examination Completed, Paras' Appearance In Court Possible This Evening

विस्तार Follow Us

सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुए हत्या और अपहरण कांड के आरोपी पारस की कोर्ट में आज शाम चार बजे पेशी हो सकती है। वहीं रूबी का जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया है। इस मामले में रूबी के बयान पर पूरा दारोमदार रहेगा।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यूपी के मेरठ जिले के सरधना के कपसाड़ गांव में पारस सोम ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनीता की हत्या कर दी थी और उनकी बेटी रूबी का अपहरण कर लिया था। तीन दिनों से जारी तनाव के बीच शनिवार देर शाम पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया था। 
  विज्ञापन विज्ञापन

मेरठ और सहारनपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में अपहृत युवती रूबी को हरिद्वार से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के लिए दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। इससे पहले पीड़ित परिजनों को प्रशासन ने 10 लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद मुहैया कराई थी, मगर पारस और रूबी का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
 

रविवार को रूबी का जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। वहीं पारस का मेडिकल टेस्ट होना बाकी है। इसके अलावा आज शाम उसकी कोर्ट में पेशी हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस केस में रूबी का गवाही अहम होगी, क्योंकि उसके सामने ही मां की हत्या होने का आरोप पारस सोम पर लगाया गया था।

ये भी देखें...
कपसाड़ हत्या और अपहरण: रूबी का भाई नरसी बोला- बहन घबरइयो ना, मां तो मर गई..., थम नहीं रहीं पिता की सिसकियां


 

View Original Source