कपसाड़ हत्या और अपहरण:एसीजेएम की कोर्ट में हुए रूबी के बयान, पुलिस ने चुपचाप पेश किया, किसी को नहीं लगी भनक - Kapsad Murder And Kidnapping: Paras Som And Ruby Appeared In Cjm Court, Statements Of Both Made Amid Tight Sec

कपसाड़ हत्या और अपहरण:एसीजेएम की कोर्ट में हुए रूबी के बयान, पुलिस ने चुपचाप पेश किया, किसी को नहीं लगी भनक - Kapsad Murder And Kidnapping: Paras Som And Ruby Appeared In Cjm Court, Statements Of Both Made Amid Tight Sec

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुई दलित महिला सुनीता की हत्या और उनकी बेटी रूबी के अपहरण के मामले में रविवार शाम कोर्ट में पेशी हुई। रूबी को पुलिस ने चुपचाप एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। करीब 50 मिनट तक रूबी के बयान दर्ज किए गए, जो कि सीलबंद लिफाफे में केस के विवेचक को सौंपे जाएंगे। वहीं सीजेएम की कोर्ट में आरोपी पारस सोम की पेशी होनी बाकी है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यूपी के मेरठ जिले के सरधना के कपसाड़ गांव में पारस सोम ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनीता की हत्या कर दी थी और उनकी बेटी रूबी का अपहरण कर लिया था। तीन दिनों से जारी तनाव के बीच शनिवार देर शाम पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया था।  विज्ञापन विज्ञापन
 
मेरठ और सहारनपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में अपहृत युवती रूबी को हरिद्वार से सुरक्षित बरामद कर लिया था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि रिमांड पर लेकर पारस सोम से पूछताछ की जाएगी। 

मेडिकल चेकअप भी कराया 
रूबी का रविवार को जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। वहीं पारस का मेडिकल टेस्ट होना बाकी है। बताया जा रहा है कि इस केस में रूबी का गवाही अहम होगी, क्योंकि उसके सामने ही मां की हत्या होने का आरोप पारस सोम पर लगाया गया था।

चुपचाप हो गई पेशी, किसी को पता नहीं चला
पहले कहा जा रहा था कि दोनों की पेशी सीजेएम कोर्ट में होगी। इसकी सूचना फैलते ही मीडिया का जमावड़ा सीजेएम कोर्ट के बाहर लगा रहा। मगर पुलिस ने चुपचाप रूबी को एसीजेएम द्वितीय की कोई में पेश कर दिया। गवाही के बाद पुलिस रूबी को अपने साथ ले गई। रूबी के बयान सीलबंद हो गए हैं, जो कि केस के विवेचक को ही सौंपे जाएंगे। 

View Original Source