Karan Johar Viral Photo: क्या से क्या हो गई करण जौहर की हालत! नई तस्वीरें देखकर लगेगा जोरदार झटका

Karan Johar Viral Photo: क्या से क्या हो गई करण जौहर की हालत! नई तस्वीरें देखकर लगेगा जोरदार झटका

Hindi ViralKaran Johar Viral Photo You Will Be Shocked To See Karan Johar New Pics Fans Reaction Goes Viral On It Karan Johar Viral Photo: क्या से क्या हो गई करण जौहर की हालत! नई तस्वीरें देखकर लगेगा जोरदार झटका

Karan Johar Viral Photo: करण जौहर की कुछ तस्वीरें वायरल है, जिन्हें हाल-फिलहाल का बताया जा रहा है. इस पर फैन्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं

Published date india.com

Updated: January 11, 2026 7:26 PM IST email india.com By Nandan Singh email india.com twitter india.com Facebook india.com twitter india.com telegram india.com Follow Us india.com Follow Us Karan Johar Viral Photo करण जौहर (@RADHIKA_INF)

Karan Johar Viral Photo: सोशल मीडिया पर करण जौहर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से खूब सुर्खियां बटोरते हैं. उन्होंने अपनी पूरी बॉडी को काफी स्लिम कर लिया है. इसका इफेक्ट उनके चेहरे पर भी नजर आ रहा है. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे उनकी लेटेस्ट फोटो बताया जा रहा है. इस तस्वीर में करण जौहर समुद्र के बीचों-बीच नजर आ रहे हैं. उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है और उनका चेहरा पहले के मुकाबले काफी पतला और पिचका हुआ दिख रहा है. पहले की तस्वीरों में जहां करण जौहर हेल्दी और भरे हुए नजर आते थे, वहीं अब वह काफी दुबले और सूखे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी वजह से लोग उनके इस अचानक बदले लुक पर हैरानी जता रहे हैं.

Karan Johar

करण जौहर की वायरल फोटो

फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर की इस लेटेस्ट तस्वीरें यूजर्स के बीच खूब वायरल हो रही हैं. उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन इतना ज्यादा है कि सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उनकी पुरानी और नई तस्वीरों की तुलना कर रहे हैं. पहले करण का चेहरा गोल और भरा हुआ लगता था, लेकिन अब उनके गाल अंदर की ओर धंसे हुए दिखाई देते हैं. कुछ लोगों को उनका नया लुक पसंद आ रहा है, तो वहीं कई यूजर्स इस पर चिंता भी जता रहे हैं.

Karan Johar

डाइट और फिटनेस

करण जौहर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर उठ रहे सवालों पर पहले ही एक इंटरव्यू में जवाब दिया था. उन्होंने बताया था कि वे इस लुक से काफी खुश है और पहले से ज्यादा फिट महसूस करते हैं. करण ने ये भी कहा था ये एक खास डाइट और डिसिप्लिन का नतीजा है. करण ने बताया कि वह ‘वन मील ए डे’ यानी दिन में सिर्फ एक बार खाना खाने वाली डाइट फॉलो कर रहे हैं, जिसे ओएमएडी (OMAD) भी कहा जाता है.

Karan Johar

Add India.com as a Preferred SourceAdd India.com as a Preferred Source

लुक पर क्या बोले नेटिज्न्स

करण जौहर के हालिया लुक पर कई नेटिजन्स का कहना है कि जरूरत से ज्यादा वजन कम करना सेहत के लिए ठीक नहीं होता. कुछ लोग मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं, जबकि कुछ उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी के ट्रांसफॉर्मेशन पर इस तरह की बहस छिड़ी हो. सोशल मीडिया पर करण जौहर की ये तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं और हर कोई उनके इस बदलाव की वजह जानना चाहता है.

Karan Johar

वायरल कॉमेंट्स

करण जौहर की वायरल तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या से क्या हो गया’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘बेचारा ज्यादा कमजोर हो गया है.’ एक और कॉमेंट में लिखा है, ‘चेहरा ऐसे कैसे हो गया?’ अगले कॉमेंट में लिखा है, “दौलत से सब कुछ खरीदा जा सकता है, पर चेहरे की वो पुरानी रौनक और सेहत नहीं। करण जौहर की ये हालत देखकर बस एक ही बात याद आती है,अति हर चीज़ की बुरी होती है’. स्लिम दिखने की होड़ ने इंसान को साया बना दिया है.”

करन जौहर की ये हालत कैसे हो गई

जो करन जौहर कभी स्टाइल, स्वैग और रॉयल लाइफस्टाइल की पहचान थे
अचानक इतना ज़्यादा वजन कम
चेहरा सूखा-सूखा सा
कहीं ज़रूरत से ज़्यादा डाइट तो नहीं कर ली?

बॉलीवुड में स्लिम दिखने का प्रेशर

इतना बढ़ गया है कि ।….See more pic.twitter.com/7sU4XXaBU9

— Radhika Podcast 2.0️ (@RADHIKA_INF) January 10, 2026

एक्स पर शेयर हुई फोटो

करण जौहर की तस्वीर को एक्स पर @RADHIKA_INF नाम के हैंडल से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, “करण जौहर की ये हालत कैसे हो गई. जो करन जौहर कभी स्टाइल, स्वैग और रॉयल लाइफस्टाइल की पहचान थे. अचानक इतना ज्यादा वजन कम. चेहरा सूखा-सूखा सा. कहीं जरूरत से ज्यादा डाइट तो नहीं कर ली? बॉलीवुड में स्लिम दिखने का प्रेशर.” इस वायरल फोटो को लाखों लोगों ने देखा है.

About the Author

Nandan Singh

Nandan Singh

नंदन सिंह ने पत्रकारिता में करियर की शुरुआत साल 2015 में ईनाडु डिजिटल यानी ईटीवी (हैदराबाद) से की. यहां इन्होंने बतौर कॉपी राइटर करीब 10 महीनों तक काम किया. सीखने ... और पढ़ें

twitter india.com

Also Read:

Article Image

ठंडा या गर्म पानी? आयुर्वेद से जानें कौन सा है शरीर के लिए लाभकारी

Article Image

2000 रुपये में बेच दिया ईंट का टुकड़ा, लड़के के दिमाग ने हिला दी मार्केटिंग की दुनिया

Article Image

Sher Ka Video: मस्ती करने जंगल गया था शख्स, मगर शेरों की टोली ने बेचारे को फुटबॉल बना दिया | देखें वीडियो

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Karan Johar Karan Johar New LookKaran Johar New PicsKaran Johar TransformationKaran Johar Viral Photoviral

More Stories

Read more

View Original Source