Karnataka:'राहुल गांधी के साथ नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई', कयासों के बीच शिवकुमार ने दी सफाई - Karnataka Deputy Cm Dk Shivakumar Said No Cm Change Talk Took Place With Rahul Gandhi Meeting
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बुधवार को साफ किया कि मंगलवार को जब उनकी राहुल गांधी के साथ बात हुई थी, उसमें कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। दरअसल राहुल गांधी, जब मंगलवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे थे तो शिवकुमार उनसे अकेले में बातचीत करते नजर आए थे। जिसके बाद फिर से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के कयास शुरू हो गए थे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर क्या बोले डीके शिवकुमार
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं कर्नाटक कांग्रेस का अध्यक्ष हूं और राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता, हमारी बातचीत प्रोटोकॉल के तहत हुई थी। ये सब बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं की जा सकतीं। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई। राहुल गांधी ने हमें अच्छा काम करने के लिए कहा और हम उसी हिसाब से काम करेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन