कार्तिक आर्यन और करीना ने गोवा के एक ही होटल में किया था स्टे, बस कमरे थे अलग- रिपोर्ट - kartik aaryan karina kubiliute stayed in same hotel of goa during modern year report

कार्तिक आर्यन और करीना ने गोवा के एक ही होटल में किया था स्टे, बस कमरे थे अलग- रिपोर्ट - kartik aaryan karina kubiliute stayed in same hotel of goa during modern year report

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम बीते दिनों एक लड़की से जोड़ा गया था, जिनका नाम करीना कुबिलिउते है। और उम्र 18 साल है। हालांकि बाद में ब्रिटेन की रहने वाली हसीना ने इसे झुठलाया था और अफवाह कहा था। सोशल मीडिया पर इनके गोवा से फोटो वायरल होने के बाद से ही अटकलें लगाई गई थीं। खैर। अब ये मालूम हुआ है कि दोनों एक ही होटल में रुके थे।

कार्तिक आर्यन और करीना ने जो फोटो गोवा से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, उसमें समानता नजर आने के बाद लोगों ने ये कयास लगाना शुरू किया था कि एक्टर अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ हैं। समंदर के किनारे की झलकियां देख सभी ने उस मिस्ट्री गर्ल को खोजा तो वह ब्रिटेन की निवासी करीना निकलीं। जब ये चर्चा तेज हुई तो दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया।

कार्तिक और करीना एक ही होटल में रुके थे

इस पूरे मामले पर कार्तिक आर्यन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि एक्टर और करीना, गोवा के एक ही होटल में जनवरी के पहले हफ्ते में रुके थे। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा के सेंट रेजिस होटल में कार्तिक और करीना इस हफ्ते की शुरुआत में एक ही वक्त पर रुके थे। हालांकि इनके रूम्स अलग-अलग थे।

करीना ने कहा-मैं कार्तिक को नहीं जानती

डेटिंग की खबरों को लेकर जब चारों तरफ हल्ला हुआ तो करीना ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी। कहा कि वह एक्टर को जानती ही नहीं हैं। और न ही वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं। वह अपनी फैमिली के साथ वहां वेकेशन पर गई हैं। उन्होंने ये सब अपने बायो में लिखा। इसके साथ ही कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया, जिससे लोग कुछ बोल न सकें।

View Original Source