Kc Cariappa Retirement:केसी करियप्पा ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया एलान - Kc Cariappa Announces Retirement From Indian Cricket Know Details

Kc Cariappa Retirement:केसी करियप्पा ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया एलान - Kc Cariappa Announces Retirement From Indian Cricket Know Details

विस्तार Follow Us

पूर्व आईपीएल लेग स्पिनर केसी करियप्पा ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 31 वर्षीय करियप्पा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि गली क्रिकेट से लेकर देशभर के स्टेडियमों में खेलने तक का सफर उनके लिए सपने जैसा रहा। करियप्पा ने अपने करियर के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मिजोरम का विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं ने मुश्किल समय में उन पर भरोसा किया और परिवार जैसा साथ दिया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

2015 में किया आईपीएल डेब्यू
करियप्पा ने 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा। अपने पहले ही मैच में उन्होंने एबी डिविलियर्स का विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। बाद में वह किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और दोबारा केकेआर का हिस्सा रहे। आईपीएल में उन्होंने 11 मैचों में 8 विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट में 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 75 विकेट लेकर उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से अलग पहचान बनाई। विज्ञापन विज्ञापन

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by KC Cariappa (@cariappa13)


View Original Source