Kent Board Xi Won The Match By 128 Runs - Meerut News

Kent Board Xi Won The Match By 128 Runs - Meerut News

मेरठ। वीआरएस सैनी क्रिकेट मैदान में रविवार को कैंट बोर्ड इलेवन और वीआरएस की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें कैंट बोर्ड इलेवन की टीम ने 128 रन से जीत प्राप्त की। कैंट बोर्ड इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए। इसमें सत्यम ने 128, विश्वेंद्र ने 79 रन बनाए। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
गेंदबाजी में इब्राहिम ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीआरएस की टीम 17.4 ओवर में 173 रन ही बना सकी। इसमें टीम की ओर से संजीव मालिक ने 30 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में सीईओ जाकिर हुसैन ने चार विकेट लिए। श्रीकांत को भी दो विकेट मिले। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source