एक Kg सोना चोरी:शादी में जश्न बना रहा था परिवार, इधर चोर ले उड़े गोल्ड और 10 किलो चांदी; कीमत एक करोड़ से ऊपर - One Kg Gold Ten Kg Silver Theft At Punjabi Bagh Home

एक Kg सोना चोरी:शादी में जश्न बना रहा था परिवार, इधर चोर ले उड़े गोल्ड और 10 किलो चांदी; कीमत एक करोड़ से ऊपर - One Kg Gold Ten Kg Silver Theft At Punjabi Bagh Home

विस्तार Follow Us

पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक घर से लगभग एक करोड़ रुपये के कीमती सामान की चोरी हो गई। यह घटना तब हुई जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर था। पुलिस ने शनिवार, 17 जनवरी 2026 को यह जानकारी दी।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

#WATCH | Delhi: On the case of theft reported from his house in Punjabi Bagh area, Shailendra says, "We went to a wedding... I stayed at the wedding the entire night... I returned home and found a few things scattered outside, but the lock was intact. I saw that the kitchen… pic.twitter.com/ixUwsKUMii

विज्ञापन विज्ञापन — ANI (@ANI) January 18, 2026

घर लौटे तो मचा हड़कंप
पुलिस के अनुसार, जब परिवार शुक्रवार, 16 जनवरी की रात को घर लौटा तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा सही सलामत था, लेकिन रसोई की खिड़की का ग्रिल कटी हुई थी और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर से गहने और अन्य कीमती वस्तुएं चुराईं, जिनकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वे एक शादी में गए हुए थे और लौटने तो देखा कमरे में सामान अस्त-व्यस्त था और कीमती सामान गायब थे।
 

#WATCH | Delhi: On the case of theft reported from her house in the Punjabi Bagh area, Kiran says, "We were at a wedding... On Saturday, my husband called me and told me to come home quickly... They did not leave anything... There was more than 1 kg of gold... Only this almirah… https://t.co/FGcbtib54X pic.twitter.com/cJR1QxWeP3

— ANI (@ANI) January 18, 2026

पुलिस की जांच जारी, टीमों का गठन
चोरी की घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया है। पुलिस इलाके और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके और अपराध से पहले और बाद में उनकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

पड़ोसियों और सुरक्षा गार्डों से पूछताछ
जांचकर्ता यह जानने के लिए पड़ोसियों और सुरक्षा गार्डों से भी पूछताछ कर रहे हैं कि क्या घटना की रात इलाके में किसी संदिग्ध गतिविधि पर ध्यान दिया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस तकनीकी और स्थानीय खुफिया जानकारी की जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

एक ही अलमारी को बनाया गया निशाना
घर के मालिक शैलेंद्र ने बताया कि हम एक शादी में गए थे। मैं पूरी रात शादी में ही रुका रहा। घर लौटने पर मैंने देखा कि कुछ सामान बाहर बिखरा पड़ा था, लेकिन ताला सही सलामत था। मैंने देखा कि रसोई की खिड़की खुली थी... मैं घर में घुसा तो देखा कि सब कुछ बिखरा हुआ था। एक किलो से ज्यादा गहने थे। चोरों ने सिर्फ एक ही अलमारी को निशाना बनाया गया था। इसमें करीब 5-6 लाख रुपये नकद थे... चांदी कम से कम 10 किलो थी... पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की है और बताया है कि दो लोग अंदर घुसे थे... फुटेज के अनुसार उन्होंने सुबह 3:16 बजे हमारी ग्रिल काट दी थी।

View Original Source