Kgmu: Why Was The Venue Of The Press Conference Changed? - Lucknow News
लखनऊ। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने केजीएमयू के धर्मांतरण मामले में प्रेसवार्ता करने के लिए बृहस्पतिवार को ही सूचना जारी की थी। सूचना के अनुसार प्रेसवार्ता राज्य महिला आयोग के कार्यालय में होनी थी। इसका समय दोपहर 12 बजे था। इसके बाद प्रेसवार्ता का स्थान बदलकर केजीएमयू में कर दिया गया। सवाल उठता है कि आखिर प्रेसवार्ता के स्थान में यह बदलाव क्यों किया गया। इस मामले में अपर्णा यादव का कहना है कि केजीएमयू की विशाखा कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा करने के बाद प्रेसवार्ता करने का फैसला किया गया था, इसी वजह से स्थान बदलकर केजीएमयू किया गया। हालांकि, प्रेसवार्ता ऑफिस से बाहर करनी थी, लेकिन मुलाकात नहीं होने की वजह से प्रेसवार्ता भी कार्यालय के अंदर की गई।

केजीएमयू में हुआ हंगामा और प्रेसवार्ता करतीं अपर्णा यादव।

केजीएमयू में हुआ हंगामा और प्रेसवार्ता करतीं अपर्णा यादव।

केजीएमयू में हुआ हंगामा और प्रेसवार्ता करतीं अपर्णा यादव।

केजीएमयू में हुआ हंगामा और प्रेसवार्ता करतीं अपर्णा यादव।

केजीएमयू में हुआ हंगामा और प्रेसवार्ता करतीं अपर्णा यादव।

केजीएमयू में हुआ हंगामा और प्रेसवार्ता करतीं अपर्णा यादव।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं