Khandwa News: Congress Alleges That Sewage Is Being Discharged Into The Narmada River In Omkareshwar. - Khandwa News
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिनों दूषित पानी पीने के चलते 18 लोगों की मौत का बड़ा मामला सामने आया था, जिसका मुख्य कारण पेयजल आपूर्ति लाइन में सीवरेज का पानी मिलना बताया गया था। इस घटना के बाद से हुई मौतों से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर विपक्ष पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के विरोध के बाद मध्यप्रदेश के खंडवा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं मांधाता विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह पुरनी भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। वे जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंचे थे, जहां उत्तमपाल सिंह पुरनी ने अपने पार्षदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संपूर्ण नगर का दौरा किया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
वहीं, इस दौरान उत्तमपाल सिंह का कहना है कि ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट, गोमुख घाट, ममलेश्वर सहित कई क्षेत्रों में सीवरेज और गंदा पानी सीधे मां नर्मदा में मिलते पाया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर स्थिति का निरीक्षण कर तुरन्त ही जिला प्रशासन को फोन पर अवगत कराया। इसी बीच उन्हें मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि नगर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जिसकी क्षमता कम होने के बावजूद दिन में केवल लगभग दो घंटे ही संचालित किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ग्वालियर-चंबल अंचल ठंड से ठिठुरा, अभी और बढ़ेगी ठंड; इन सात जिलों में कोल्डवेव का अलर्ट
वहीं, इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम और कलेक्टर से चर्चा कर मांग की कि सीवरेज के रूट को तत्काल डायवर्ट किया जाए। साथ ही सभी आउटलेट्स पर निगरानी बढ़ाई जाए, और ट्रीटमेंट प्लांट का नियमित और पूर्ण संचालन सुनिश्चित किया जाए। यही नहीं उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर भविष्य में बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं, इस दौरे के बाद ओंकारेश्वर नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कांग्रेस नेताओं ने मीडिया के सामने प्रशासनिक लापरवाही के आरोप दोहराए और नर्मदा की स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की।