Khushi Kapoor In Mini Ivory Dress,श्रीदेवी की लाडो रानी ने गहरे गले वाली ड्रेस पहन दी 6 सहेलियों को मात, 25 साल की खुशी का ग्लैमर देख फैंस लट्टू - sridevi daughter khushi kapoor leaves 6 friends behind with mini ivory dress stylish look during party - Fashion News

Khushi Kapoor In Mini Ivory Dress,श्रीदेवी की लाडो रानी ने गहरे गले वाली ड्रेस पहन दी 6 सहेलियों को मात, 25 साल की खुशी का ग्लैमर देख फैंस लट्टू - sridevi daughter khushi kapoor leaves 6 friends behind with mini ivory dress stylish look during party - Fashion News

एक समय पर श्रीदेवी जैसे अपनी एक्टिंग और स्टाइल से लाइमलाइट लूट लेती थीं। वैसे ही अब उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर 25 की उम्र में हमेशा छाई रहती हैं। खुशी का स्टाइल ऐसा है कि वो बड़ी-बड़ी हसीनाओं को भी पीछे छोड़ देती हैं। इस बार तो उन्होंने अपनी ही 6 सहेलियों को भी मात दे डाली। दरअसल, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के जन्मदिन पर भी खुशी सबसे आगे निकल गईं। खुशी और बर्थडे गर्ल के अलावा भी कई हसीनाएं फोटो में नजर आ रही हैं। लेकिन श्रीदेवी की बेटी का अंदाज सबसे दिलकश लगा।

हजारों रुपये की गहरे गली वाली ड्रेस पहनकर खुशी ने ग्लैमर दिखाया तो तारीफ करने में फैंस भी पीछे नहीं रहे। सभी उनका सुंदर- सा रूप देखकर वाहवाही कर रहे हैं। आप भी देखें खुशी की इंटरनेट पर आईं नयी तस्वीरें। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@khushikapoor)



मिनी ड्रेस पहनने में हिचक नहीं दिखातीं खुशी

मिनी ड्रेस पहनने में हिचक नहीं दिखातीं खुशी

खुशी को सारे रूप दिखाने आते हैं। अगर वो साड़ी-सूट पहनकर संस्कारी लड़की वाले लुक दिखाना जानती हैं तो स्टाइल मारना भी अच्छे से जानती हैं। हर महफिल को लूटने वाली आदत उन्होंने इस बार भी दिखा दी। छोटी- सी गहरे वाली ड्रेस पहनने में डीवा ने बिल्कुल भी हिचक नहीं दिखाई। खुशी का लुक इतना स्टनिंग दिखा कि फिर बर्थडे गर्ल से भी ज्यादा उनका ही सुंदर लुक हाइलाइट होता दिखा।

कितनी है खुशी की ड्रेस कीमत?

कितनी है खुशी की ड्रेस कीमत?

​श्रीदेवी की छोटी बेटी वैसे तो महंगे-महंगे कपड़े पहनी दिखती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने पहली जितनी महंगी ड्रेस नहीं पहनी। डीवा ohpolly लेबल की ड्रेस पहनी दिख रही हैं, जिसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर 8,250 रुपये कीमत दी गई है। हजारों रुपये की ड्रेस का आइवरी कलर है जो खुशी की फेयर स्किन टोन को और हाइलाइट कर रहा है।

अब जानें आउटफिट की डीटेल्स

अब जानें आउटफिट की डीटेल्स

​खुशी की ड्रेस का स्लीवलेस डिजाइन है, जिससे उनके शोल्डर हाइलाइट हो रहे हैं। साथ में गहरी प्लंजिग नेकलाइन भी लुक को ग्लैमरस बना रही है, जिसपर बो वाली डीटेल दी गई है। इस ड्रेस का टॉप पोर्शन बॉडी फिटेड है जिससे डीवा का फिगर हाइलाइट हो रहा है। खुशी की ड्रेस पर कोई एम्ब्रॉयडरी नहीं हुई है लेकिन आउटफिट का मिनिमल डिजाइन ही उनको पार्टी रेडी दिखा रहा है।

स्कर्ट ने ऐड की लुक में वॉल्यूम

स्कर्ट ने ऐड की लुक में वॉल्यूम

खुशी का मिनी ड्रेस वाला लुक इसलिए भी परफेक्ट दिखा क्योंकि आउटफिट की स्कर्ट का फ्लेयर्ड वाला डिजाइन लुक में वॉल्यूम ऐड कर रहा है। साथ में ड्रेस की लेंथ कम होने की वजह से भी खुशी का लुक परफेक्ट बन रहा है। अगर आप मिनी अटायर पहनने में कंफी नहीं हैं तो ड्रेस के साथ स्टॉकिंग्स भी पहन सकते हैं।

अब डालें जूलरी पर नजर

अब डालें जूलरी पर नजर

ड्रेस वाले लुक को कंप्लीट बनाने के लिए खुशी ने जूलरी की मदद ली। कानों में वो डायमंड के इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं जो उनके फेस को और भी सुंदर दिखा रहे हैं। जबकि गले में डीवा ने पतली टेन वाला नेकपीस पहना है जिसपर फ्लावर शेप वाला पेडेंट लगा है। इसके अलावा खुशी ने कोई जूलरी नहीं पहनी और लुक को लाइट रखते हुए ही ब्यूटी को एन्हांस किया।

अब देखें लोगों के रिएक्शन

अब देखें लोगों के रिएक्शन

खुशी ने कहर ढाता अंदाज और स्टाइल दिखाया तो लोगों ने भी उनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले यूजर ने लिखा, 'यू ब्यूटी।' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्यूटी।' जबकि कई फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने खुशी ने के लुक को छोड़ उनकी नयी फिल्म के बारे में पूछा।



अब डीवा की यह सारी फोटोज इंटरनेट पर छा गई हैं। खुशी के फैंस उनके लेटेस्ट लुक को बेस्ट बता रहे हैं।

View Original Source