Kids Anger Problem Yoga:बच्चों में गुस्सा क्यों बढ़ रहा है? योग कैसे बन सकता है सबसे आसान समाधान - Yoga For Kids Mental Health Anger Problem Control By Effective Yoga Asanas

Kids Anger Problem Yoga:बच्चों में गुस्सा क्यों बढ़ रहा है? योग कैसे बन सकता है सबसे आसान समाधान - Yoga For Kids Mental Health Anger Problem Control By Effective Yoga Asanas

{"_id":"69649804df702c10dc014ed2","slug":"yoga-for-kids-mental-health-anger-problem-control-by-effective-yoga-asanas-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kids Anger Problem Yoga: बच्चों में गुस्सा क्यों बढ़ रहा है? योग कैसे बन सकता है सबसे आसान समाधान","category":{"title":"Yoga and Health","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}} Kids Anger Problem Yoga: बच्चों में गुस्सा क्यों बढ़ रहा है? योग कैसे बन सकता है सबसे आसान समाधान लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 12 Jan 2026 12:15 PM IST सार

Kids Anger Problem Yoga: अगर आपका बच्चा गुस्सैल हैं या चिड़चिड़ा बर्ताव करता है तो योग से उसके व्यवहार में बदलाव लाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे योग बच्चे के मन के तनाव और चिंता को कम कर एकाग्रता बढ़ाता है।

विज्ञापन Yoga For Kids Mental Health Anger Problem Control By Effective Yoga asanas 1 of 5 बच्चों के लिए योग - फोटो : Adobe Reactions

Link Copied

Kids Anger Problem Yoga: आज के बच्चे उम्र से पहले ही बड़े हो रहे हैं। उनका बर्ताव अब बच्चों जैसा न रहकर चिड़चिड़ा, गुस्सैल होता जा रहा है। इसका कारण है उनके आसपास का माहौल। मोबाइल स्क्रीन, ऑनलाइन क्लास, लगातार तुलना, पढ़ाई का दबाव और खेलने के लिए घटती खुली जगहों के कारण बच्चों में छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा, बात-बात पर चिड़चिड़ापन और बेचैनी देखने को मिलती है। माता-पिता अक्सर इसे उम्र का असर या जिद कहकर टाल देते हैं, लेकिन इसे अनदेखा करना बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

loader

बच्चों का मन थक चुका है और यह थकान उनके व्यवहार में दिखती है। उनके बाल मन से गुस्सा और चिड़चिड़ापन दूर रखने के लिए योग का सहारा लें। योग उनके लिए किसी संस्कार की तरह ही जरूरी है। योग से बच्चा सांस, संतुलन और स्थिरता को अपनाता है। ये तीनों मिलकर बच्चों के भीतर वह ठहराव पैदा करते हैं, जो आज की तेज दुनिया ने उनसे छीन लिया है। नियमित योग बच्चों को प्रतिक्रिया देने से पहले सोचने की आदत सिखाता है। आइए जानते हैं बच्चों के गुस्से और चिड़चिड़ेपन व दबाव को कम करने के लिए कौन से योगासन का अभ्यास कर सकते हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Yoga For Kids Mental Health Anger Problem Control By Effective Yoga asanas 2 of 5 वृक्षासन - फोटो : istock

बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग का असर 

ताड़ासन और वृक्षासन

ताड़ासन और वृक्षासन योगासन बच्चे को एकाग्रता और संतुलन  सिखाते हैं। इन आसनों से शरीर स्थिर होता है और मन का भटकाव कम होता है। पढ़ाई में ध्यान बढ़ता है और बेचैनी घटती है।

विज्ञापन विज्ञापन Yoga For Kids Mental Health Anger Problem Control By Effective Yoga asanas 3 of 5 bhujangasana - फोटो : Pexel

भुजंगासन

इस आसन से दबा हुआ तनाव बाहर निकालता है। इससे सीने का विस्तार होता है, सांस गहरी होती है। गुस्सा और घबराहट धीरे-धीरे कम होने लगती है।

Yoga For Kids Mental Health Anger Problem Control By Effective Yoga asanas

4 of 5 बालासन - फोटो : pexel

बालासन

बालासन का अभ्यास चिड़चिड़े मन को शांति देता है। यह आसन बच्चों के नर्वस सिस्टम को शांत करता है और भावनात्मक संतुलन लाता है।

विज्ञापन Yoga For Kids Mental Health Anger Problem Control By Effective Yoga asanas 5 of 5 प्राणायाम - फोटो : Freepik.com

अनुलोम-विलोम और भ्रामरी

अनुलोम विलोम और भ्रामरी प्राणायाम गुस्से पर सीधा असर डालते हैं। सांस पर काम करने से बच्चों का मूड संतुलित होता है, नींद बेहतर आती है और चिल्लाने की आदत घटती है।

-----------------------------
 

नोट: यह लेख योग विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी योग गुरु से संपर्क कर सकते हैं। गर्भावस्था में योग को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship headlines in Hindi) और यात्रा (travel stories in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source