Kisan Credit Card: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी, KCC लोन पर ब्याज में मिलेगी छूट - kisan credit card bihar government is giving 1 percent extra interest subsidy on loan mou signed with nabard on kcc
बिहार के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के तहत अब उन्हें ब्याज में अतिरिक्त छूट मिलेगी। खेती से जुड़े व घर की जरूरतों के लिए किसानों को सूदखोरों के जाल में न फंसना पड़े, इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई थी। अब बिहार सरकार ने इस पर विशेष छूट दी है।
बिहार सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले ऋण पर अतिरिक्त एक प्रतिशत ब्याज सब्सिडी प्रदान करने को लेकर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के साथ शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। राज्य सरकार के कृषि विभाग और नाबार्ड के बीच इस एमओयू पर राज्य के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
केंद्र से मिलती है 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी
केंद्र सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड पर पहले से ही 3 फीसदी की ब्याज सब्सिडी मिलती है। अब सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, "समझौते के तहत राज्य सरकार, केसीसी योजना के अंतर्गत कृषि ऋण पर केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के अतिरिक्त, राज्य योजना के अंतर्गत एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी।"
3 लाख के लोन पर मिलेगा ब्याज
बयान में कहा गया कि यह लाभ वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों से केसीसी योजना के तहत लिए गए तीन लाख रुपये तक के फसल उत्पादन ऋण पर लागू होगा। साथ ही यह प्रोत्साहन केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो निर्धारित अवधि के भीतर ऋण का भुगतान करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से संस्थागत ऋण प्रवाह को बढ़ावा मिलेगा, कृषि क्षेत्र में निवेश में वृद्धि होगी तथा उत्पादकता और किसानों की आय में सुधार होगा। बयान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने कृषि ऋण पर एक प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
कैसे बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड
आपको जिस भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना है, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां पोर्टल पर किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प मिल जाएगा। वहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और उसे अच्छे से भरें। बाद में सीधे बैंक जाकर अधिकारी से संपर्क करें और उचित दस्तावेजों के साथ जमा करा दें। किसान क्रेडिट कार्ड बनने के बाद आप किसी भी बैंक के ATM या माइक्रो ATM से पैसा निकाल सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी कागज
आवेदन फॉर्म पासपोर्ट साइज फोटो पहचान पत्र आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र रेवेन्यू प्रशासन द्वारा प्रमाणित जमीन के कागज फसल का ब्यौरा (भाषा से इनपुट)