हादसा बना अवसर:kmp एक्सप्रेसवे पर टकराई थी कंटेनर-डंपर, जिंदा जल गए दो लोग; बिखरा सामान लूट ले जा रहे लालची - Kmp Expressway Accident People Took Goods Scattered From Container Gravel Scattered From Dumper To Crusher

हादसा बना अवसर:kmp एक्सप्रेसवे पर टकराई थी कंटेनर-डंपर, जिंदा जल गए दो लोग; बिखरा सामान लूट ले जा रहे लालची - Kmp Expressway Accident People Took Goods Scattered From Container Gravel Scattered From Dumper To Crusher

{"_id":"696e278874a68728f1033e49","slug":"kmp-expressway-accident-people-took-goods-scattered-from-container-gravel-scattered-from-dumper-to-crusher-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हादसा बना अवसर: KMP एक्सप्रेसवे पर टकराई थी कंटेनर-डंपर, जिंदा जल गए दो लोग; बिखरा सामान लूट ले जा रहे लालची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} हादसा बना अवसर: KMP एक्सप्रेसवे पर टकराई थी कंटेनर-डंपर, जिंदा जल गए दो लोग; बिखरा सामान लूट ले जा रहे लालची संवाद न्यूज एजेंसी, तावडू Published by: विकास कुमार Updated Mon, 19 Jan 2026 06:26 PM IST सार

इस हादसे में अमेजन कंपनी का करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था, लेकिन हादसे के बाद घटनास्थल पर बिखरे बचे हुए सामान और डंपर से गिरे रोड़ी-क्रेशर को आस-पास के लोगों ने लूटना शुरू कर दिया। खबर में देखें लूट की तस्वीरें...

विज्ञापन KMP Expressway accident People took goods scattered from container gravel scattered from dumper to crusher 1 of 5 इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर रोड़ी तक ले गए लोग - फोटो : अमर उजाला Reactions

Link Copied

हरियाणा के तावडू स्थित मोहम्मदपुर अहीर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच हुए भीषण हादसे का असर अब भी बरकरार है। इस हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी और अमेजन कंपनी का करोड़ों रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ गया था। लेकिन हादसे के बाद घटनास्थल पर बिखरे बचे हुए सामान और डंपर से गिरे रोड़ी-क्रेशर की लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

loader

Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं KMP Expressway accident People took goods scattered from container gravel scattered from dumper to crusher 2 of 5 कंटेनर से सामान निकालकर ले जाते बच्चे - फोटो : अमर उजाला

अमेजन के जले पैकेज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स ले गए लोग
स्थानीय निवासियों ने हादसे के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंचकर अमेजन के जले पैकेज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और अन्य सामग्रियों को उठाना शुरू कर दिया। कई लोग इसे अपने साथ ले गए, जबकि कुछ ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए बड़े पैमाने पर रोड़ी और क्रेशर का माल भरकर ले जाने की कोशिश की। 

विज्ञापन विज्ञापन KMP Expressway accident People took goods scattered from container gravel scattered from dumper to crusher 3 of 5 ट्रैक्टर में रोड़ी भरकर ले जाते लोग - फोटो : अमर उजाला

ट्रैक्टर पर रोड़ी भरकर ले गए लोग
सोमवार को भी एक्सप्रेसवे के बीच डिवाइडर पर ट्रैक्टर खड़ा करके रोड़ी भरते हुए लोगों को देखा गया, जिससे तेज रफ्तार वाहनों के बीच बड़ा हादसा होने का खतरा पैदा हो गया था। जैसे ही यह मामला केएमपी ट्रैफिक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर निगरानी शुरू कर दी है।

KMP Expressway accident People took goods scattered from container gravel scattered from dumper to crusher

4 of 5 घटनास्थल - फोटो : अमर उजाला

हाईवे का बुरा हाल
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। तावडू सीमा क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा अपनी सुविधा के लिए बनाए गए अवैध कटों की संख्या काफी अधिक है। एक्सप्रेसवे की दोनों तरफ लगी रेलिंग जगह-जगह टूटी हुई हैं, जो तेज रफ्तार वाहनों के लिए बड़ा खतरा बनी हुई हैं। इसके अलावा, लंबे समय से यहां लाइटिंग व्यवस्था पूरी तरह खराब पड़ी है, जिसकी वजह से रात के समय और घने कोहरे में दृश्यता लगभग शून्य हो जाती है। रोड सेफ्टी एजेंसी की ओर से इस सेक्शन में केवल हल्के वाहनों को उठाने वाली एक हाइड्रा उपलब्ध है, जबकि भारी वाहनों के लिए निजी हाइड्रा की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आपात स्थिति में काफी देरी हो जाती है।

विज्ञापन KMP Expressway accident People took goods scattered from container gravel scattered from dumper to crusher 5 of 5 दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से सामान लेकर जाते लोग - फोटो : अमर उजाला

अधिकारी का जवाब
एचएसआईआईडीसी के अधिकारी प्रवीण बेनीवाल ने बताया कि टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और अवैध कटों को स्थायी रूप से बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार टोल प्लाजा के आधार पर एक हाइड्रा हमेशा तैनात रहती है और जरूरत पड़ने पर निजी हाइड्रा को तुरंत बुलाया जाता है। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक्सप्रेसवे की समग्र सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जल्द ही व्यापक कदम उठाए जाएंगे।

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more updates in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source