Kotputli Nangal Young Man Died In Road Accident In Kazakhstan His Last Rites Performed In His Village - Kotputli-behror News

Kotputli Nangal Young Man Died In Road Accident In Kazakhstan His Last Rites Performed In His Village - Kotputli-behror News

विस्तार Follow Us

जिले के नांगल खोड़िया गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल यादव की कजाकिस्तान में सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। राहुल साउथ कजाकिस्तान मेडिकल अकादमी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और जून 2026 में उसकी डिग्री पूरी होने वाली थी। विदेश में पढ़ाई कर रहे होनहार छात्र की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

6 जनवरी को हुआ था हादसा
परिजनों ने बताया कि राहुल 6 जनवरी को अपने चार दोस्तों के साथ कजाकिस्तान के अल्माटी शहर घूमने गया था। इसी दौरान अल्माटी के पास एक गांव में उनकी कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। विज्ञापन विज्ञापन

9 जनवरी को हुई मौत
हादसे के बाद राहुल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत लगातार नाजुक बनी रही। चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में रखकर हरसंभव इलाज किया, लेकिन तीन दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद 9 जनवरी को उसने दम तोड़ दिया।

घर का इकलौता बेटा था मृतक
राहुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है, जो विवाहित है। पिता दीपचंद गुरुग्राम में टैक्सी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सीमित आय होने के बावजूद उन्होंने बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना देखा और कड़ी मेहनत तथा कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई का खर्च उठाया। परिजनों का कहना है कि शुरुआत में उन्हें केवल सड़क हादसे की सूचना दी गई थी। बाद में राहुल की गंभीर स्थिति और फिर उसकी मौत की जानकारी मिली।

ये भी पढ़ें: पुलिस की कार्रवाई, छापेमारी में 399 पैकेट गलत मार्का की चाय बरामद

गांव के श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
कजाकिस्तान में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राहुल का पार्थिव शरीर भारत लाया गया और नांगल खोड़िया गांव पहुंचाया गया। गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो उठा। ग्रामीणों, रिश्तेदारों और परिचितों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद भारी मन से गांव के श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

View Original Source