Kotputli Sister In Law Were Cremated Together On Same Pyre - Kotputli-behror News

Kotputli Sister In Law  Were Cremated Together On  Same Pyre - Kotputli-behror News

विस्तार Follow Us

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कोटपुतली जिले के नीमकाथाना थाना क्षेत्र के ग्राम भूदोली में एक अत्यंत भावुक और हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। यहां देवरानी और जेठानी का कुछ ही समय के अंतराल में निधन हो गया। परिजनों की सहमति से दोनों बुजुर्ग महिलाओं का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। इस दुर्लभ दृश्य को देखकर श्मशान घाट पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

देवरानी के निधन के कुछ समय बाद जेठानी ने भी अंतिम सांस ली
जानकारी के अनुसार, ग्राम भूदोली की निवासी 88 वर्षीय माली देवी और उनकी देवरानी 85 वर्षीय पतासी देवी मीणा लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। पहले देवरानी पतासी देवी का निधन हुआ। परिवारजन अभी इस दुख से उबर भी नहीं पाए थे कि कुछ ही घंटों बाद जेठानी माली देवी ने भी जीवन की अंतिम सांस ली। एक के बाद एक हुई इन दो मौतों से परिवार पर गहरा आघात पहुंचा।

विज्ञापन विज्ञापन

एक साथ निकाली गई दोनों की अंतिम यात्रा
दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई। गांव के श्मशान घाट पर जब दोनों की अर्थियां पहुंचीं, तो माहौल अत्यंत गमगीन हो गया। परिजनों ने आपसी सहमति और भावनात्मक निर्णय लेते हुए दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर करने का फैसला किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दोनों को एक साथ अग्नि दी गई।


ये भी पढ़ें: बहरोड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार वेटरनरी कंपाउंडर को कुचला

जीवनभर साथ निभाया रिश्ता
ग्रामीणों ने बताया कि माली देवी और पतासी देवी के बीच जीवनभर गहरा प्रेम, सम्मान और आपसी सहयोग रहा। संयुक्त परिवार में रहते हुए दोनों ने हर सुख–दुख में एक-दूसरे का साथ निभाया। ग्रामीणों का कहना है कि जैसे जीवन में दोनों ने साथ निभाया, वैसे ही मृत्यु में भी अपने रिश्ते का धर्म निभाया।

View Original Source